![Nagarjun Wraps 'Wild Dog' Shooting: नागार्जुन ने मानाली में समाप्त किया 'वाइल्ड डॉग' का शूट Nagarjun Wraps 'Wild Dog' Shooting: नागार्जुन ने मानाली में समाप्त किया 'वाइल्ड डॉग' का शूट](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/09/akkineni-nagarjuna-380x214.jpg)
तेलुगू सुपरस्टार नागार्जुन (Akkineni Nagarjuna) ने अपनी आगामी फिल्म 'वाइल्ड डॉग' (Wild Dog) की शूटिंग पूरी कर ली है. इस फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश के मनाली में संपन्न हुई. नागार्जुन ने शुक्रवार ट्विटर फिल्म के कलाकारों और चालक दल के साथ कुछ तस्वीरें साझा कीं.
उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, "वाइल्ड डॉग की शूटिंग समाप्त घर को जाते हुए. बहुत दुख हो रहा है मुझे अपनी टैलेंटेड टीम और पहाड़ को बाय बोलना पड़ेगा. हैशटैग मनाली." अहीशोर सोलोमन द्वारा निर्देशित फिल्म 'वाइल्ड डॉग' में सयामी खेर और दिया मिर्जा भी हैं. यह भी पढ़े: Ranbir Kapoor Birthday: करीना कपूर खान ने भाई रणबीर कपूर और बुआ रीमा जैन को दी जन्मदिन की बधाई
वर्कफ्रंट की बात करे तो तेलगु सुपरस्टार नागार्जुन 20 साल के बाद हिंदी फिल्म में नजर आएंगे. नागर्जुन अयान मुख़र्जी निर्देशित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में अहम भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म में नागार्जुन के अलावा अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी नजर आएंगे.