मलयालम फिल्मों के अभिनेता विजयन पेरिनगोडे का निधन, 67 साल की उम्र में इस दुनिया को कहा अलविदा

फेमस मलयालम एक्टर विजयन पेरिनगोडे का बुधवार सुबह 4 बजे निधन हो गया. 67 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया

विजयन पेरिनगोडे (Photo Credits : Facebook)

फेमस मलयालम एक्टर विजयन पेरिनगोडे का बुधवार सुबह 4 बजे निधन हो गया. 67 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मृत्यु हुई. विजयन पेरिनगोडे 40 से भी ज्यादा मलयालम फिल्मों में काम कर चुके थे. अपने करियर की शुरुआत उन्होंने प्रोड्यूसर के तौर पर की थी. सन 1983 में फिल्म 'अस्थराम' से उन्होंने अभिनय की दुनिया में अपने पहले कदम रखे थे. इस फिल्म को पी.एन मेनन ने डायरेक्ट किया था.

विजयन पेरिनगोडे ने अपने अभिनय से काफी दर्शकों का दिल जीता था. उनके निधन की खबर सुन पूरी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री सदमे में हैं.

आपको बता दें कि सोमवार को मराठी फिल्मों के अभिनेता डॉ. हेमू अधिकारी का भी 81 साल की उम्र में निधन हो गया था. डॉ. हेमू अधिकारी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी काम किया था. उन्हें 'मुन्नाभाई एम.बी.बी.एस' और 'वजूद' जैसी फिल्मों में देखा गया था. फिल्म 'मुन्नाभाई एम.बी.बी.एस' में उन्होंने एक रिटायर्ड टीचर का किरदार निभाया था.

Share Now

\