Hanu Man Poster: सुपरहीरो फिल्म 'हनु-मान' का नया पोस्टर दशहरा के मौके पर हुआ जारी, 12 जनवरी को सिनेमाघरों में देगी दस्तक (View Poster)

फिल्म प्रभास वर्मा द्वारा निर्देशित है और इसका निर्माण केएन नरसिंह रेड्डी द्वारा किया गया है. फिल्म को आरकेडी स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत किया गया है.

Taran Adarsh (Photo Credits: Instagram)

Hanu Man Poster: दशहरा के शुभ अवसर पर सुपरहीरो फिल्म हनु मान के निर्माताओं ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है. पोस्टर में फिल्म के लीड एक्टर तेजा सज्जा क्लोजअप लुक दिखाया गया है. उन्होंने हैवी चश्मा पहना हुआ है और चश्मा के भीतर रावण के दस सिर वाला व्यक्ति नजर आ रहा है. 12th Fail Movie Review: जीरो से हीरो बनने का हौसला देती है '12वीं फेल', विक्रांत मैसी की दमदार अदाकारी और IPS मनोज कुमार की प्रेरणात्मक कहानी फिल्म को बनाती है मस्ट वॉच!

फिल्म प्रभास वर्मा द्वारा निर्देशित है और इसका निर्माण केएन नरसिंह रेड्डी द्वारा किया गया है. फिल्म को आरकेडी स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत किया गया है. यह फिल्म 11 भाषाओं में मकर संक्रांति के मौके पर 12 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

पोस्टर को तेजा सत्ता के फैंस को काफी पसंद आ रहा है और वे अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "तेजा सज्जा इस अवतार में बहुत ही दमदार लग रहे हैं." दूसरे यूजर ने लिखा, "यह फिल्म बहुत ही धमाकेदार होने वाली है." तीसरे यूजर ने लिखा, "तेजा सज्जा के फैंस के लिए यह एक शानदार तोहफा है."

हनुमान फिल्म भारत की पहली सुपरहीरो फिल्म होगी जो 11 भाषाओं में रिलीज होगी. इस फिल्म से तेजा सज्जा को बड़ी उम्मीदें हैं.

Share Now

\