Golden Globe 2023: RRR टीम को आन्ध्र प्रदेश के सीएम Jagan Mohan Reddy ने दी बधाई, Adnan Sami को नहीं भाया अंदाज, कह दी इतनी बड़ी बात
आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी द्वारा आरआरआर टीम को दी गई बधाई सिंगर अदनान सामी को पसंद नहीं आई. आखिर इसका कारण क्या है यह जानने के लिए चलिए रेड्डी द्वारा किया गया ट्वीट देखते हैं.
Golden Globe 2023: एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के गाना नाटू नाटू को गोल्डन अवॉर्ड का सम्मान प्राप्त हुआ है जिसकी चर्चा चारो तरफ हो रही है. सोशल मीडिया पर लोग आरआरआर की टीम को बधाइयां देते नहीं थक रहे हैं, पर इस बीच ऐसा क्या हुआ कि आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी द्वारा आरआरआर टीम को दी गई बधाई सिंगर अदनान सामी को पसंद नहीं आई. तो चलिए सबसे पहले जगन मोहन रेड्डी का ट्वीट देखते है. जिसे पढ़ने के बाद अदनान सामी भड़क उठे. Golden Globe Awards 2023: यूक्रेनी राष्ट्रपति महल में शूट हुआ था गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने वाला Naatu Naatu गाना, 43 टेक के साथ 20 दिन का लगा वक्त
मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने ट्वीट कर बधाई देते हुए लिखा, तेलुगु झंडा बुलंदी पर उड़ रहा है. समस्त आंध्र प्रदेश की ओर से मैं एम.एम. कीरावानी, एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर, राम चरण तेजा और आरआर फिल्म की पूरी टीम को बधाई देता हूं. हमें आप पर गर्व है'
अब इस ट्ववीट पर अदनान सामी ने पलटवार किया है. उन्होंने लिखा, तेलुगु झंडा? आपका मतलब भारतीय ध्वज सही है? हम पहले भारतीय हैं और इसलिए कृपया देश के बाकी हिस्सों से खुद को अलग करना बंद करें…खासकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, हम एक देश हैं. यह अलगाववादी रवैया बेहद अस्वास्थ्यकर है जैसा कि हमने 1947 में देखा था. धन्यवाद…जय हिंद!.
अदनान सामी के ट्वीट से आपको समझ गया होगा कि वे क्या कहना चाहते हैं. दरअसल जो बात अदनान सामी ने कही है वही एसएसएस राजामौली और उनकी टीम भी कह चुकी है कि यह सिर्फ आरआरआर की जीत नहीं, बल्कि पूरे भारतीय सिनेमा की जीत है. इस बारे में आपकी क्या राय है? आप कमेंट बॉक्स पर अपना नजरिया शेयर कर सकते हैं. Naatu Naatu Wins Golden Globe: यह सिर्फ RRR की नहीं, बल्कि पूरे भारतीय सिनेमा की जीत है: SS राजामौली