मशहूर सिंगर एएल राघवन का दिल का दौरा पड़ने के चलते हुए निधन
प्रसिद्ध पार्श्व गायक और अभिनेता एएल राघवन को 19 जून की सुबह दिल का दौरा पड़ा. उन्हें चेन्नई के रामचंद्र हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. 87 वर्ष की आयु में उन्होंने करीब 7.30 बजे इलाज के दौरान अंतिम सांस ली. यह खबर बहार आते ही उनके चाहनेवालों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पण की.
प्रसिद्ध पार्श्व गायक और अभिनेता एएल राघवन (A. L. Raghavan) का निधन हो गया है. उन्हें 19 जून की सुबह दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें चेन्नई के रामचंद्र हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. 87 वर्षीय एएल राघवन ने करीब 7.30 बजे इलाज के दौरान अंतिम सांस ली. यह खबर बाहर आते ही उनके चाहनेवालों के बीच शोक की लहर उमड़ पड़ी और लोग उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
एएल राघवन ने अपने करियर की शुरुआत एक ड्रामा अभिनेता के रूप में की थी. लेकिन बाद में एक गायक के रूप में वो फिल्म उद्योग में शामिल हो गए. उन्होंने 1947 में 'कृष्ण विजयम' (1950) और 'सुदर्शनम' से भगवान कृष्ण के रूप में की. उन्होंने टीवी श्रृंखला, 'अलियागल' में भी काम किया. उन्होंने फिल्म 'विजय कुमारी' में कुमारी कमला के लिए गाना गाया. यह भी पढ़े: सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनके Instagram अकाउंट में हुआ ये बड़ा बदलाव
एएल राघवन ने अपनी मधुर आवाज से अपने फैंस के दिलों में राज किया हैं. कभी अपनी गायिकी से रुलाया हैं तो कभी दिलों के तार छेड़ दिए थे. उन्हें इंगिरुन्धलुम वाझगा के लिए फिल्म 'निन्जिरिक्कम वरई' से प्रसिद्धि प्राप्त की. उन्होंने 100 से भी ज्यादा गीत गाए हैं.
निजी जीवन के बारे में बात करें तो, उन्होंने मशहूर एमएन राजम से शादी की, जब वह अपने करियर में अपने चरम पर थे. उनकी शादी 1960 में हुई परिवार की पसंदी से की गई. उन्हें दो बच्चे हैं. शादी के बाद एक्ट्रेस ने अपना एक्टिंग करियर छोड दिया था.
एएल राघवन ने गायिकी के साथ साथ फिल्म के निर्माता भी रह चुके हैं. उनके जाने के बाद फैंस और उनके चाहनेवालों को सदमा लगा हैं. वे उनकी गायिकी के जरिए उनके फैंस के दिल में हमेशा जिन्दा रहेंगे.