आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री NTR के बडे बेटे नंदमूरी हरिकृष्णा की सड़क हादसे में मौत हो गई. नंदमूरी हरिकृष्णा ने पहले साउथ की फिल्मों में काम किया जिसके बाद उन्होंने सियासत में भी अपनी किस्मत अजमाई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनका एक्सीडेंट तब हुआ जब वे हैदराबाद से नेल्लोर जा रहा थे. उनकी गाड़ी लगोंडा जिले के अन्नेपर्ति के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे के बाद वहां मौजूद लोग उन्हें नजदीक के अस्पताल में ले गए जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
हादसा आज सुबह तडके हुआ. हरिकृष्णा किसी काम के चलते हैदराबाद से नेल्लोर का सफ़र कर रहे थे. हरिकृष्णा की मौत से उनके फैन्स सकते में हैं.
#SpotVisuals: Actor and TDP leader Nandamuri Harikrishna dies in a car accident in Telangana's Nalgonda district. pic.twitter.com/4EusxbqXmw
— ANI (@ANI) August 29, 2018
बता दें कि हादसे के बाद गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. सियासत में उन्हें अपने भाषण के लिए जाना जाता था. इस हादसे में दो और लोगों के घायल होने की खबर है.
हरिकृष्ण तेदेपा पोलित ब्यूरो के सदस्य और तेदेपा अध्यक्ष तथा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू के रिश्तेदार थे. हरिकृष्ण की दो पत्नियां लक्ष्मी और शालिनी हैं। उनके दो बेटे जूनियर एनटीआर और कल्याण राम और एक बेटी सुहासिनी है. उनके सबसे बड़े बेटे जानकी राम की भी 2014 में इसी जिले में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी.