Shocking: साउथ एक्टर विजय के घर इनकम टैक्स ने की छापेमारी, बरामद किये 77 करोड़ रूपए

साउथ के जानेमाने एक्टर विजय पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने अपना शिकंजा कस लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इनकम टैक्स के अधिकारियों ने अब तक एक्टर के पास से 77 करोड़ रूपए जब्त किये हैं. बताया जा रहा है कि तमिलनाडू के नेयवली कोल माइन्स में विजय अपनी आनेवाली फिल्म मास्टर के लिए शूटिंग कर रहे थे जब उनके घर इनकम टैक्स की रैड पड़ी.

साउथ एक्टर विजय (Photo Credits: Instagram)

साउथ के जानेमाने एक्टर विजय (Vijay) पर ) के अधिकारियों ने अपना शिकंजा कस लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इनकम टैक्स के अधिकारियों ने अब तक एक्टर के पास से 77 करोड़ रूपए जब्त किये हैं. बताया जा रहा है कि तमिलनाडू के नेयवली कोल माइन्स में विजय अपनी आनेवाली फिल्म मास्टर के लिए शूटिंग कर रहे थे जब उनके घर इनकम टैक्स की रैड पड़ी. इसके बाद विजय को बीच में ही अपनी शूटिंग रोकनी पड़ी. जानकारी के अनुसार, विजय के साथ ही एक अन्य प्रोड्यूसर और फाइनेंश‍ियर के मदुरै और चेन्नई स्थित ठिकानों पर भी आयकर विभाग ने छापेमारी की.

आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, बिजिल फिल्म को फाइनेंस करने वाले व्यक्ति के पास से इनकम टैक्स ऑफिसर्स ने 65 करोड़ रुपये जब्त किये हैं. इसमें से 50 करोड़ रूपए चेन्नई और 15 करोड़ रूपए मदुरै से बरामद किये गए हैं.

ये भी पढ़ें: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए इनकम टैक्स दरों में सुधार और अन्य उपायों पर विचार कर रही सरकार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयकर विभाग को पहले से ही टैक्स चोरी का संदेह था जिसके बाद AGS सिनेमाज से हुई छापेमारी को लेकर विजय से पूछताछ की गई.

मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि इनकम टैक्स एक्ट 1961 के तहत विजय के खिलाफ वारंट जारी किया गया है. इसी के साथ विजय से उनके चेन्नई स्थित घर पर होने वाले छापेमारी में सहयोग देने को भी कहा गया है.

 

Share Now

\