साउथ के दिग्गज एक्टर और अपनी बेबाकी के लिए जाने जानेवाले प्रकाशराज ने अपने गार्डन का वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक मोर पंख फैलाकर नाच रहा है. इस वीडियो को उन्होंने अपने ट्विटर एक्स हैंडल से शेयर किया है. उनका ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और लोग जमकर कमेंट भी कर रहे है.
प्रकाशराज मोदी सरकार सरकार की नीतियों की आलोचना करने के लिए जाने जाते है. जिसके कारण कई बार वे मुसीबत में भी घिर जाते है. पॉलिटिक्स में प्रकाशराज काफी समझ रखते है और विभिन मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखते हुए नजर आते है. प्रकृति के पास बैठे उन्होंने ये शानदार वीडियो शेयर किया है. ये भी पढ़े :UP के नेम प्लेट विवाद पर सोनू सूद और कंगना कंगना रनौत के बीच ट्विटर पर छिड़ी जंग, जानें क्या है मामला
देखें वीडियो :
Monsoon beats and Dance of nature in our garden ❤️❤️❤️ bliss . pic.twitter.com/iURvIzf5Vn
— Prakash Raj (@prakashraaj) July 19, 2024
उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा ,' मानसून की ताल पर प्रकृति का नृत्य . इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा गया है .प्रकाशराज ने इस बार के लोकसभा में भी कई ट्वीट किये थे. प्रकाशराज उन कलाकारों में से एक है, जो बिना डरे सरकार के सवाल करने में विश्वास रखते है. उनका इस गार्डन में मोर के डांस का वीडियो अब जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.