CBI probe in Sushant Singh Rajput Case: सीबीआई करेगी सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच, सूरज पंचोली ने एक्टर के परिवार के लिए कही ये अहम बात
सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में आज सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए इस मामले को सीबीआई के हवाले कर दिया. इसी के साथ अदालत ने इस केस से जुड़े सभी दस्तावेज और सबूत सीबीआई को सौंपने को कहा है. उच्च न्यायालय के फैसले पर आज अपनी प्रतिक्रया देते हुए सूरज पंचोली ने इसका स्वागत किया है.
CBI probe in Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अपना फैसला सुनाते हुए इस मामले को सीबीआई के हवाले कर दिया. इसी के साथ अदालत ने इस केस से जुड़े सभी दस्तावेज और सबूत सीबीआई (CBI) को सौंपने को कहा है. उच्च न्यायालय के फैसले पर आज अपनी प्रतिक्रया देते हुए सूरज पंचोली ने इसका स्वागत किया है. सूरज ने कहा कि वो इस फैसले से बेहद खुश हैं और इससे अफवाहों का अब अंत होगा.
सुशांत की मैनेजर दिशा सालियान (Disha Salian) की मौत से जुड़े मामले में सोशल मीडिया पर सूरज का नाम भी घसीटा गया था जिससे परेशान होकर मुंबई पुलिस में उन्होंने अपनी शिकायत भी दर्ज कराई थी. अब बॉम्बे टाइम्स से हुई बातचीत में सूरज ने कहा, "मैं खुश हूं कि उन्हें सीबीआई का साथ मिला क्योंकि अब अफवाहों को बढ़ावा देने वालों का मुंह बंद होगा. मैं सुशांत के परिवार के लिए बेहद खुश हूं क्योंकि उन्हें भी सच का पता चलना चाहिए. काश सीबीआई थोड़ा जल्दी इस मामले में हस्तक्षेप कर पाती लेकिन कोई बात नहीं. मुझे यकीन है कि सीबीआई न्याय करेगी."
इस मामले में फेक न्यूज (Fake News) को लेकर अपनी बात रखते हुए सूरज ने कहा, "मुझे नहीं पता कि सीबीआई के पास इतना वक्त होगा कि वो उन लोगों पर शिकंजा कसे जो फेक न्यूज और झूठ फैलाते हैं. इस तरह के लोग जांच एजेंसियों की भटकाने का कार्य करते हैं. इसलिए उनकी भी जांच होनी चाहिए मुझे उम्मीद है कि मीडिया हर वो चीज रिपोर्ट करेगी जो सीबीआई खोजकर निकालेगी. तत्थों के साथ खेलने की बजाय मीडिया को सच बताना चाहिए."
सूरज ने बताया कि सोशल मीडिया पर मिली नफरत के चलते उन्हें भी अपना कमेंट्स सेक्शन बंद करना पड़ा. सूरज ने कहा, "आप मुझे कहोगे मैं सह लूंगा लेकिन आप मेरे माता-पिता को टारगेट करोगे? मैं इससे खुश नहीं हूं. इस तरह की प्रताड़ना का अंत होना चाहिए. किसी को इस तरह से परेशान करना आपराधिक है. लोगों ने पूरा गुस्सा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पर निकाला बिना ये सोचे कि ये दो अलग मामले हैं. सुशांत ने आत्महत्या की या उनका मर्डर हुआ ये तो सीबीआई पता करेगी. लेकिन पहली बात यही कही गई कि फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली. इसके चलते सेलिब्रिटीज को हर तरह से परेशानी झेलनी पड़ी. ट्रोल्स ने इतने भरोसे के साथ दवा किया है जैसे वो सुशांत की जिंदगी का हिस्सा थे. इस तरह के लोगों को सबक सिखाया जाना चाहिए क्योंकि ये नफरत फैलाते हैं."