अजान विवाद के बाद अब सोनू निगम करेंगे राजनीति में एंट्री? जानें सच्चाई

बॉलीवुड के वर्सटाइल सिंगर सोनू निगम को लेकर कहा जा रहा था कि वो जल्द ही राजनीति में एंट्री कर सकते हैं

सोनू निगम (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के वर्सटाइल सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) कुछ ही समय पहले अजान पर बयान देकर काफी विवादों में थे. इसके बाद सोनू निगम ने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट करके सोशल मीडिया से कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया था. इस साल लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज को राजनीति में एंट्री के लिए ऑफर किया गया और कई लोग इसमें दाखिल भी हुए.

हाल ही में सोनू निगम से भी इस बारे में बात करते हुए पत्रकारों ने पूछा कि क्या उन्हें पॉलिटिक्स से जुड़ने का ऑफर नहीं मिला? इसपर उन्होंने कहा, "मैं अभी राजनीति के लिए तैयार नहीं हूं. इसलिए मैंने बड़ी ही विनम्रता के साथ इस ऑफर को ठुकरा दिया."

सोनू ने मीडिया को इस बात की जानकारी देते हुए किसी भी पार्टी का नाम नहीं लिया. लेकिन ये बात तो साफ है कि उन्हें भी राजनीति से जुड़ने का ऑफर दिया गया था.

बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को बधाई देते हुए सोनम निगम ने इंस्टाग्राम पर उनकी एक फोटो शेयर करके लिखा, "नरेंद्र मोदी जी पूरा देश आपको अपना प्यार दर्शा रहा है. वेलकम बेक. बधाई हो भारत और प्रार्थना करते हैं कि पीएम मोदी के नेतृत्त्व में हमारे देश शांति और समृद्धि का आशीर्वाद मिले.

Share Now

\