Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Wedding: शादी के बंधन में आज बंधेंगे सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल, वेडिंग रिसेप्शन में शामिल होंगे करीब 1000 मेहमान!

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा आज अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं.आज दोनों रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे. रजिस्टर्ड मैरिज होने के बाद आज ही शाम को वेडिंग रिसेप्शन होने वाला है, जिसमें 1000 मेहमान पहुंचने वाले हैं.

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal (Photo Credits: Instagram)

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal Wedding: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा आज अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं.आज दोनों रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे. रजिस्टर्ड मैरिज होने के बाद आज ही शाम को वेडिंग रिसेप्शन होने वाला है, जिसमें 1000 मेहमान पहुंचने वाले हैं.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिल्पा शेट्टी के आलीशान रेस्त्रां बास्टियन में ये वेडिंग रिसेप्शन होगा. यह लग्जरी रेस्टोरेंट मुंबई के बांद्रा में स्थित कोहिनूर टॉवर में सबसे ऊपरी मंजिल पर है.

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की इस खुशी में दोनों का परिवार और दोस्त उनके साथ है. इस शादी को लेकर अब वीडियो सामने आने लगे हैं, जो फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा रहें. आज शाम को होने वाली रिसेप्शन पार्टी में डीजे गणेश परफॉर्म करने वाले हैं. उन्होंने इस पार्टी से जुड़ी जानकारी शेयर की हैं. वहीं, सोनाक्षी और जहीर के खास मेहमानों ने शादी वाले घर में पहुंचना शुरु कर दिया है. ये भी पढ़े :Sonakshi Sinha’s Marraige: सोनाक्षी सिन्हा नहीं अपनाएंगी इस्लाम धर्म, एक्ट्रेस के होने वाले ससुर ने दिया बयान

इस ग्रैंड रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई स्टार्स पहुंचेंगे. वेडिंग रिसेप्शन में सलमान खान और उनका परिवार, अमिताभ बच्चन, रेखा, संजय लीला भंसाली, जीतेंद्र समेत कई बड़े कलाकार रिसेप्शन में पहुंचेंगे. इसके साथ कई और मेहमान भी पहुंचने शुरू हो चुके है.

 

Share Now

\