Smita Patil Birthday: न्यूज रीडर से एक्ट्रेस बनी स्मिता पाटिल ने महज 10 साल के करियर में दी कई बेमिशाल फिल्में, जानिए उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

17 अक्टूबर 1956 को पुणे में पैदा हुई स्मिता पाटिल का फिल्मी करियर बेहद ही कम रहा. लेकिन अपने इस छोटे से करियर में उन्हें कई शानदार फिल्में दी. उन्होंने अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार्स की भी हिरोइन बनी.

Smita Patil Birthday: न्यूज रीडर से एक्ट्रेस बनी स्मिता पाटिल ने महज 10 साल के करियर में दी कई बेमिशाल फिल्में, जानिए उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
स्मिता पाटिल जन्मदिन

बॉलीवुड की सबसे उम्दा कलाकारों में गिनी जाने वाली मशहूर एक्ट्रेस स्मिता पाटिल का आज जन्मदिन है. 17 अक्टूबर 1956 को पुणे में पैदा हुई स्मिता पाटिल का फिल्मी करियर बेहद ही कम रहा. लेकिन अपने इस छोटे से करियर में उन्हें कई शानदार फिल्में दी. स्मिता पाटिल ने आर्ट फिल्मों के साथ कमर्शियल सिनेमा में भी अपना नाम बनाया. वो अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार्स की भी हिरोइन बनी. अपने शानदार अभिनय के दम पर उन्होंने 2 बार नेशनल अवॉर्ड का खिताब अपने नाम किया था. सिनेमा में उनके योगदान को देखते हुए पद्मश्री सम्मान से भी नवाजा गया. फिल्म इंडस्ट्री की शानदार एक्ट्रेस आज भले ही हमारे बीच ना हो लेकिन अपनी फिल्मों से वो हमेशा सभी के दिलों पर राज करती रहेंगी.

स्मिता पाटिल के इस जन्मदिन पर आईये जानते है उनसे जुड़ी 10 अहम बातें,

1: स्मिता पाटिल के पिता शिवाजी राय पाटिल महाराष्ट्र सरकार में मंत्री थे और उनकी मां भी समाज सेविका थीं.

2: स्मिता पाटिल ने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से नहीं बल्कि एक न्यूज रीडर के तौर पर की थी. वो बॉम्बे दूरदर्शन में मराठी समाचार पढ़ती थीं.

3: स्मिता पाटिल को जींस पहने का बहुत शौक था जिसके चलते वो जींस के उपर ही साड़ी पहनकर समाचार पढ़ती थीं.

4: स्मिता पाटिल का फिल्मी सफर अरुण खोपकर की डिप्लोमा फिल्म से हुआ. लेकिन असली पहचान श्याम बेनेगल की फिल्म निशांत से मिली.

5: साल 1977 में आई फिल्म फ़िल्म भूमिका के लिए स्मिता पाटिल को पहला राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार मिला. जिसके बाद फिर फिल्म चक्र के लिए उन्हें दोबारा नेशनल अवॉर्ड मिला.

6: सुबह, बाजार, भीगीं पलकें, अर्थ, अर्द्धसत्य, मंडी जैसी फिल्में देने वाली स्मिता पाटिल के सिनेमा में योगदान को देखते हुए उन्हें 1985 में पद्मश्री से भी नवाजा गया.

7: स्मिता पाटिल का फिल्मी करियर जीतना शानदार रहा उनकी पर्सनल लाइफ उतनी विवादों में रही. स्मिता पाटिल पर राज बब्बर और नादिरा की शादी तुड़वाने का भी आरोप लगा. राज और स्मिता के रिश्ते से उनकी मां भी खफा थी.

8: अमिताभ बच्चन जब कुली के सेट पर घायल हुए थे उससे एक दिन पहले देर रात स्मिता पाटिल ने उन्हें फोन कर उनका हाल चाल पूछा था क्योंकि उन्होंने सपने में अमिताभ को गंभीर घायल होते हुए देखा था. जिसका खुलासा खुद अमिताभ ने किया.

9:बेटे प्रतीक के जन्म के कुछ दिनों बाद ही 13 दिसंबर 1986 को स्मिता का निधन हो गया.

10: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ने अपने मरने से पहले स्मिता पाटिल ने अपने मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत से एक आखिरी जाहिर करते हुए कही थी कि जब मर जाउंगी तो मुझे सुहागन की तरह तैयार करना. मरने के बाद उनकी अंतिम इच्छा के मुताबिक़, स्मिता के शव का सुहागन की तरह मेकअप किया गया.


संबंधित खबरें

Priya Banerjee on Absence of Prateik Babbar’s Family at Wedding: प्रतीक बब्बर की शादी में परिवार की गैरमौजूदगी पर प्रिया बनर्जी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘जो मायने रखते थे, वे सब मौजूद थे’

Prateik Babbar ने अपनी 'ममा क्वीन' स्मिता पाटिल को दी भावुक श्रद्धांजलि

नहीं रहे दादा साहेब फालके पुरस्कार विजेता मृणाल सेन, 95 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

Sikandar: होली के मौके पर सलमान खान की 'सिकंदर' का नया पोस्टर रिलीज, जबरदस्त एक्शन अवतार में दिखे भाईजान (View Poster)

\