गुरु रंधावा पर जानलेवा हमला: खतरे से बाहर है सिंगर की हालत, सामने आई ये तस्वीर
पंजाबी गायक गुरु रंधावा (Guru Randhawa) पर क्वीन एलिजाबेथ थिएटर (Elizabeth Theater) पर रविवार की रात को एक लाइव परफॉर्मेस के बाद हमला किया गया और अभी आ रही खबरों के मुताबिक वह खतरे से बाहर हैं.
पंजाबी गायक गुरु रंधावा (Guru Randhawa) पर क्वीन एलिजाबेथ थिएटर (Queen Elizabeth Theater) पर रविवार की रात को एक लाइव परफॉर्मेस के बाद हमला (attack) किया गया और अभी आ रही खबरों के मुताबिक वह खतरे से बाहर हैं. पंजाबी गायक-अभिनेता प्रीत हरपाल (Preet Harpal) ने फेसबुक पर गुरु रंधावा की एक तस्वीर के साथ इस खबर की पुष्टि की. हमले के बाद गुरु खतरे से बाहर हैं, इसे बताने के लिए इस तस्वीर को दिखाया गया है.
हरपाल ने इसके कैप्शन में लिखा, "वह एक सच्चे इंसान हैं. हमेशा दूसरों की इज्जत करते हैं, लेकिन यह एक बहुत खराब चीज है."
उन्होंने आगे पंजाबी में लिखा, "मैं नहीं जानता कि समाज किस ओर जा रहा है."
कन्सर्ट के प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि हमलावर को पहचाना जाना अभी बाकी है. उन्होंने यह भी कहा कि जब गायक मंच पर प्रदर्शन कर रहे थे, तब भी वह अभद्र तरीके से पेश आ रहा था.
रंधावा 'हाई रेटेड गबरू', 'सूट सूट', 'पटोला', 'बन जा तू मेरी रानी' और 'लाहौर' जैसे मशहूर गानों के लिए जाने जाते हैं.
गुरु रंधावा के ऑफिस के मुताबिक, अभी वह ठीक हैं और आगे की जानकारी बाद में साझा की जाएगी.