भारतीय फिल्म संगीतकार अमाल मलिक (Amaal Malik) ने एक ट्वीट में कहा है कि बॉलीवुड में पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम (Atif Aslam) की कमी महसूस हो रही है.
पाकिस्तान (Pakistan) के अखबार 'जंग' ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए कहा है कि बॉलीवुड को आतिफ असलम की कमी खल रही है और आतिफ अभी भी भारतीय संगीतकारों की पहली पसंद बने हुए हैं.
रिपोर्ट में बताया गया है कि आतिफ असलम के एक भारतीय प्रशंसक ने ट्वीट किया, "कृपया आतिफ असलम पर से प्रतिबंध हटा लें. वह एक शानदार गायक और बेहतरीन इनसान हैं. हम बॉलीवुड में आतिफ असलम के गाने चाहते हैं."
Miss This Guys Voice In Bollywood https://t.co/9tRuVwmdCE
— Amaal Mallik (@AmaalMallik) July 9, 2019
इस ट्वीट से सहमति जताते हुए अमाल मलिक ने ट्वीट किया कि उन्हें भी आतिफ असलम की कमी महसूस होती है.
पुलवामा में हुए आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच का तनाव चरम पर पहुंच गया था जिस दौरान आतिफ समेत तमाम पाकिस्तानी कलाकारों पर बॉलीवुड में काम करने पर पाबंदी लगा दी गई थी.