#metoo: फ्लाइट अटेंडेंट ने सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, कहा- उन्होंने मुझे Kiss किया और कान नोंचा
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य पर एक फ्लाइट अटेंडेंट ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार फ्लाइट अटेंडेंट ने यह बताया कि यह 20 साल पहले का वाकया है.
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य पर एक फ्लाइट अटेंडेंट ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार फ्लाइट अटेंडेंट ने यह बताया कि यह 20 साल पहले का वाकया है. आज से तकरीबन 20 साल पहले कोलकाता के एक पब में अभिजीत ने उस फ्लाइट अटेंडेंट के साथ छेड़छाड़ की थी. फ्लाइट अटेंडेंट के मुताबिक अभिजीत ने उन्हें किस किया था और उनका कान भी नोचा था. इस मामले में अभिजीत भट्टाचार्य का बयान भी सामने आया है. उन्होंने इस बारे में कहा कि, "मैंने उस समय जन्म भी नहीं लिया था और न ही मैं कभी पब में गया हूं."
अभिजीत ने यह भी कहा कि, "आप सबने कभी मुझे बॉलीवुड पार्टीज में नहीं नहीं देखा होगा. मैं उन मोटी लड़कियों पर ध्यान नहीं दूंगा जो अब सब पर इल्जाम लगा रही हैं."
बता दें कि बॉलीवुड में इन दिनों में मी टू कैंपेन चल रहा है.कई महिलाओं ने उनके साथ हुए अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई है. कैलाश खेर, नाना पाटेकर और रजत कपूर जैसे स्टार्स पर यौन उत्पीड़न का आरोप लग चुका है. कैलाश खेर पर एक महिला पत्रकार ने यौन शोषण का आरोप लगाया है और उनका कहना है कि उन्हें इस बारे में कुछ याद नहीं है. नाना पाटेकर पर तनुश्री दत्ता ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. नाना ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि उनके वकील ने इस बारे में कुछ भी बोलने से मना किया है. रजत कपूर ने उनके उपर लगे आरोपों के लिए माफी मांगी है.