सिद्धार्थ मल्होत्रा को कोलकाता ले जाने के इरादे से मुंबई आई फीमेल फैन, दफ्तर में मचाया हंगामा
सिद्धार्थ मल्होत्रा की इस फीमेल फैन की जिद्द है कि वो उन्हें मुंबई से कोलकाता ले जाना चाहती हैं
अपने चहेते सेलेब्रिटीज के लिए फैंस अक्सर कुछ ऐसा कर जाते हैं जो उनका दिल जीत लेती है. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब किसी फैन की दीवानगी के कारण सेलिब्रिटीज को परेशान होना पड़ता है. अभी हाल ही में कुछ ऐसा ही हुआ एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ. स्पॉटबॉय की खबर के अनुसार, कोलकाता से आई सिद्धार्थ की एक महिला फैन बांद्रा स्थित उनकी बिल्डिंग में पहुंची और उनसे मिलने की जिद्द करने लगी. इसके बाद उस महिला ने सिक्यूरिटी को अपने बातों में उलझाकर उनके नए मकान का पता लगाया.
बताया जा रहा है कि वो महिला सिद्धार्थ के नए अपार्टमेंट के पास भी पहुंच गई जहां उसे ये पता चलता कि सिद्धार्थ घर पर नहीं हैं और वो अपने फिल्म 'जबरिया जोड़ी' की शूटिंग के काम में व्यस्त हैं. महिला ने वहां मौजूद सिक्यूरिटी से सिद्धार्थ की टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी 'मैट्रिक्स' का पता भी ले लिया.
इसके बाद वो सीधे मैट्रिक्स के दफ्तर पहुंची जहां उन्होंने सिद्धार्थ को लेकर बखेड़ा खड़ा कर दिया. उस फैन की जिद्द है कि वो सिद्धार्थ को कोलकाता लेकर जाना चाहती हैं. वहां बच्चों के लिए आयोजित एक इवेंट में वो सिद्धार्थ को लेकर जाना चाहती हैं और इसी वहां से वो मुंबई आई हैं.
ये भी पढ़ें: इटली में अर्जुन कपूर के साथ चोरी-छुपे बर्थडे मनाकर मुंबई लौटीं मलाइका अरोड़ा, see pics
रिपोर्ट में बताया गया कि वो काफी समय तक सिद्धार्थ से मिलने की जिद्द करती रहीं जिसके बाद वो उनके घर के बाहर उनका इंतजार करने निकल पड़ी.