शिल्पा शेट्टी के घर भी मनाया गया दशहरा, पति राज कुंद्रा और बेटे वियान ने किया रावण दहन
शिल्पा शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उनके पति और बेटे घर पर बने रावण का दहन करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
मंगलवार को पूरे देश में दशहरा (Dussehra) की धूम देखने को मिली. बुराई पर अच्छाई की जीत वाले इस त्योहार को हर सेलिब्रेट करता दिखाई दिया. तो वहीं बॉलीवुड सितारें भी इस खास पर्व पर लोगों को बधाई देते दिखाई दिए. ऐसे में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने भी दशहरा का पर्व बेहद ही खास अंदाज में मनाया. दरअसल भगवान राम ने इसी दिन रावण का वध किया था. ऐसे में हर तरफ रावण का पुतला जलाकर इस पर्व को मनाया जाता है. तो वहीं एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के घर भी रावण का पुतला जला. जिसे उनके पति और बेटे ने जलाया इसका वीडियो शिल्पा ने शेयर किया है.
शिल्पा शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उनके पति और बेटे घर पर बने रावण का दहन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा कि कई कोशिशों के बाद मेरे राम राज कुंद्रा ने रावण को हरा दिया. सभी को दशहरा की शुभकामनाएं.
आपको बता दे कि शिल्पा शेट्टी के घर हर त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. फिर चाहे गणेश उत्सव हो या दिवाली या होली हर त्योहार में परिवार का जोश बखूबी दिखाई देता है.
वर्कफ्रंट की बात करे तो शिल्पा शेट्टी काफी समय से बड़े परदे से दूर है हालांकि सोशल मीडिया के जरिए वो अपने फैंस से बखूबी जुड़ी रहती हैं. आए दिन अपने फिटनेस वीडियो और तस्वीरों के साथ लोगो के बीच चर्चा में रहती हैं. वैसे शिल्पा शेट्टी अब फिल्म निक्कमा से बॉक्स ऑफिस पर वापसी के लिए तैयार हैं.