Shocking: राम जन्म भूमि पर बनी फिल्म को लेकर शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी को मिली धमकी
राम जन्म भूमि पर बनी इस फिल्म का ट्रेलर भी इंटरनेट पर रिलीज किया जा चुका है
शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने बुधवार को आरोप लगाया कि उन्हें अयोध्या पर केंद्रित उनकी फिल्म “राम जन्म भूमि” को रिलीज़ नहीं करने के लिए धमकी मिली है.
रिजवी ने आज पत्रकारों से कहा, ”मुझे फिल्म नहीं रिलीज़ करने के लिए तोराब नियाज़ी नामक एक व्यक्ति से धमकी मिली है, मैं इस संबंध में कल पुलिस से शिकायत करूंगा.”
अयोध्या में मंदिर निर्माण की वकालत कर रहे उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रिजवी ने इस मुद्दे पर फिल्म ‘‘राम जन्मभूमि’’ बनायी है. उसका ट्रेलर शुक्रवार को जारी किया गया था .
सनोज मिश्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रिजवी ने अभिनय भी किया है.
उन्होंने दावा किया कि मुगल वंश के संस्थापक बाबर के कुछ भटके हुए समर्थक 16वीं सदी में अयोध्या में मीर बाकी द्वारा बनाये गये विवादित ढांचे के नाम पर देश का माहौल खराब कर रहे हैं.
रिजवी ने कहा कि मीर बाकी शिया था, लिहाजा बाबरी मस्जिद शिया वक्फ बोर्ड की सम्पत्ति है. बोर्ड का अध्यक्ष होने के नाते वह इस जमीन पर अपना दावा छोड़ रहे हैं और मंदिर बनाने की मांग कर रहे हैं.