COVID 19: शजा मोरानी को अस्पताल से मिली छुट्टी, सोशल मीडिया पर लंबा नोट लिख अपने अनुभव को किया शेयर
शजा मोरानी के पिता करीम मोरानी और बहन जोया अभी अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है.
हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में तब हल्ला मच गया जब नामी प्रोड्यूसर करीम मोरानी (Karim Morani) की बेटी शजा मोरानी (Shaza Morani) के कोरोना (Coronavirus) से संक्रमित होने की खबर आई. जिसके बाद शजा की बहन और जोया और पिता करीम मोरानी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी. दरअसल शजा ने कुछ समय पहले श्रीलंका का दौरा किया था. 9 मार्च को इंडिया लौटी थी. जिसके बाद शजा की तबीयत थोड़ी खराब हुई तो उन्होंने चेक करवाया जिसके बाद पता चला कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं. जिसके बाद से शजा का इलाज नानावटी अस्पताल में किया जा रहा था. कुछ दिन पहले ही शजा की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट आई थी. जिसके बाद अब उनकी दूसरी रिपोर्ट भी कोरोना नेगेटिव आई है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
शजा ने अपने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि वो घर पहुंच गई हैं. शजा ने लिखा कि घर पहुंच कर काफी खुशी मिल रही हैं. मैंने ये लेटर तब लिखा था जब अस्पताल में एडमिट थी. ये थोडा लंबा हैं तो थोडा बेयर करना. अब अच्छा महसूस हो रहा है.
अपने इस लेटर में शजा ने अपने माता –पिता और बहन को मिस करने के साथ बॉयफ्रेंड, डॉक्टर्स और नर्स का शुक्रिया अदा किया है. जबकि शजा अब 14 दिन तक क्वारंटाइन में रहेंगी.