Shahid Kapoor, Vijay Sethupathi की क्राइम थ्रिलर 'फर्जी' 10 फरवरी को होगी रिलीज

अभिनेता शाहिद कपूर और विजय सेतुपति की आगामी क्राइम थ्रिलर वेब-सीरीज 10 फरवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है. राज और डीके द्वारा निर्मित, क्राइम थ्रिलर शाहिद कपूर और विजय सेतुपति की डिजिटल शुरूआत है.

इंन्स्टैंट बॉलीवुड (Photo Credits: Instagram)

मुंबई, 6 जनवरी : अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) की आगामी क्राइम थ्रिलर वेब-सीरीज 10 फरवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है. राज और डीके द्वारा निर्मित, क्राइम थ्रिलर शाहिद कपूर और विजय सेतुपति की डिजिटल शुरूआत है.

श्रृंखला में के.के. मेनन, राशी खन्ना, अमोल पालेकर, रेजिना कैसेंड्रा और भुवन अरोड़ा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. 'फर्जी', ब्लॉकबस्टर 'द फैमिली मैन' के प्रशंसित क्रिएटर्स की अगली सीरीज है. यह भी पढ़ें : Namrata Malla Hot Video: भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने ब्रा पहनकर लगाए सेक्सी ठुमके, वीडियो ने उड़ाए फैंस के होश

आठ कड़ियों में फैली, 'फर्जी' एक तेज-तर्रार अपनी तरह की अनूठी क्राइम थ्रिलर है, जिसमें निर्देशक जोड़ी का ट्रेडमार्क ह्यूमर है, जो अमीरों का पक्ष लेने वाली व्यवस्था को जीतने के लिए एक चतुर अंडरडॉग स्ट्रीट आर्टिस्ट की खोज के इर्द-गिर्द रचा गया है.

Share Now

\