कबीर सिंह विवाद पर बोले शाहिद कपूर, फिल्म 'संजू' के डायलॉग पर सवाल उठा रखा अपना पक्ष

फिल्म कबीर सिंह की आलोचना पर शाहिद कपूर ने चुप्पी तोड़ते हुए अपना पक्ष रखा. इसके साथ ही शाहिद ने कहा जब फिल्म संजू का किरदार 300 महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध रखने की बात करता है तो सब चुप रहते हैं.

शाहिद कपूर (Image Credit: Instagram/Facebook)

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म कबीर सिंह (Kabir Singh) की बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही हैं. दर्शकों की पसंद पर खरी उतर कर ये पहले ही साल 2019 की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. हालंकि इस फिल्म के साथ भी विवाद जुड़ा. कई लोगों ने कबीर सिंह की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि फिल्म स्त्री जाति से द्वेष (Misogyny) को प्रमोट करती है. लेकिन इस पूरे मामले पर फिल्म के अभिनेता शाहिद कपूर का कोई बयान सामने नहीं आया था. लेकिन अब जाकर शाहिद कपूर ने अपनी चुप्पी तोड़ी हैं.

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में शाहिद कपूर ने कहा- ''पहले भी कई ऐसी फिल्में आ चुकी हैं जिनके किरदार कबीर सिंह से मिलते हैं लेकिन उनकी आलोचना तो नहीं की गई. फिल्म संजू में भी एक सीन था जहां एक शख्स अपनी पत्नी के सामने खड़ा होकर कहता है कि वो 300 से ज्यादा लड़कियों के साथ सोया है. किसी ने इस डायलॉग पर उंगली नहीं खड़ी की. जिस तरह वो कबीर सिंह के पीछे पड़े.” यह भी पढ़ें: कबीर सिंह उर्फ शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत को इंस्टाग्राम यूजर्स ने दिया ये नया नाम 

हालांकि इसके साथ ही शाहिद ने साफ किया कि उन्होंने संजू को खूब एन्जॉय किया था. मैंने इस फिल्म को बहुत एन्जॉय किया. क्योंकि मैंने संजू इस तरह से नहीं देखी कि लोगों को कैसे होना चाहिए. बल्कि मैंने ये फिल्म देखी कि उस करेक्टर की जिंदगी कैसी रही.''

साथ ही शाहिद कपूर ने बताया कि एक तरफ जहां लोगों ने कबीर सिंह के किरदार नापसंद किया वहीं उन्होंने इस कॉम्प्लीमेंट की तरह लिया.

Share Now

\