शाहिद कपूर-कियारा आडवाणी की फिल्म 'कबीर सिंह' ने जीता फैंस दिल, पहले दिन की बंपर कमाई
शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म 'कबीर सिंह' 21 जून को सभी सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई. फिल्म की रिलीज के बाद अब इसके नतीजे भी सामने आ गए हैं. इसमें कोई दोराय नहीं कि दर्शकों को शाहिद की ये फिल्म पसंद आई है. फिल्म को पहले दिन पर 17 करोड़ की ओपनिंग मिली है
![शाहिद कपूर-कियारा आडवाणी की फिल्म 'कबीर सिंह' ने जीता फैंस दिल, पहले दिन की बंपर कमाई](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/05/Shahid-Kapoor-Kiara-Advani-Kabir-Singh.jpg)
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) अपनी रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हुई नजर आ रही है. इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन पर 17 करोड़ की कमाई की है. तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' (Arjun Reddy) के हिंदी रीमेक 'कबीर सिंह' को दर्शकों से काफी प्यार मिलता दिखाई दे रहा है.
शाहिद और कियारा की ये फिल्म लव स्टोरी पर आधारित है. फिल्म में शाहिद एक गुस्सैल और प्यार में पागल शख्स की भूमिका में नजर आ रहे हैं. इसी के साथ शाहिद यहां प्यार में चोट खाए शराब के नशे में चूर नजर आ रहे हैं. इस फिल्म के म्यूजिक को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पोंस मिला था और इसकी कहानी और एक्टर्स के काम को भी लोगों ने पसंद किया है.
अनुमान लगाया जा रहा है कि वीकेंड्स पर ये फिल्म और भी शानदार कलेक्शन दर्ज कर सकती है. फिल्म के लिए शाहिद और कियारा ने कई जगहों पर प्रमोशन किया. फिल्म के ट्रेलर में इनका लिप लॉक सीन सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा और इनसे इससे जुड़े सवाल भी पूछे गए.
फिल्म को भारत में 3123 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया. ऐसे में फिल्म की कमाई में सकारात्मक रूप से इजाफा होने के आसार दिख रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन संदीप वांगा (Sandeep Vanga) ने किया है.