Betaal: बॉम्बे हाईकोर्ट से इजाजत मिलने के बाद आज Netflix पर रिलीज होगी शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बनी ज़ोम्बी थ्रिलर ‘बेताल’

शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बनी बेताल उनका तीसरा प्रोजेक्ट है जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. इससे पहले रेड चिल्लीज ने नेटफ्लिक्स के लिए बार्ड ऑफ़ ब्लड और क्लास ऑफ़ 83 बना चुकी है.

बेताल फर्स्ट लुक (Image Credit: Instagram)

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के प्रोडक्शन में बनी ज़ोम्बी थ्रिलर वेब सीरीज ‘बेताल’ (Betaal) पर छाए संकट के बादल लगभग हट चुके है. बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने इस वेब सीरीज को रिलीज करने की इजाजत दे दी है. दरअसल मराठी राइटर समीर वाडेकर और महेश गोसावी ने बेताल पर आरोप लगाए कि इस वेब सीरीज प्लाट उनकी कहानी 'वेताल' से उठाया है . जिसके बाद उन्होंने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने शो की स्ट्रीमिंग को रोकने के संबंध में याचिका को खारिज कर दिया. ऐसे में बेताल आज से नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम होने के लिए मौजूद रहेगी. दरअसल जब से इस वेब सीरीज का ट्रेलर सामने आया है इसे लेकर लोगों में जबरदस्त उत्सुकता देखने को मिल रही है. लेकिन अब फैंस का इंतजार खत्म होने जा रहा है.

बात अगर इस वेब सीरीज की करें तो इसमें विनीत कुमार (Vinit Kumar) अहाना कुमरा (Aahana Kumra), सुचित्रा पिल्लई (Suchitra Pillai), जितेंद्र जोशी (Jitendra Joshi), मंजरी पुपला (Manjiri Pupala) और सायना आनंद (Syna Anand) जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. इसकी कहानी ब्रिटिश काल पर सेट की गई है. जहां के एक गांव में अचानक जोम्बीज आ जाते हैं. जिससे निपटने के लिए सीआईपीडी (काउंटर इंसर्जेंसी पुलिस विभाग) आता है. लेकिन क्या वो अपनी इस मुहीम में कामयाब हो पाएंगे.

आपको बता दे कि शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बनी बेताल उनका तीसरा प्रोजेक्ट है जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा. इससे पहले रेड चिल्लीज ने नेटफ्लिक्स के लिए बार्ड ऑफ़ ब्लड और क्लास ऑफ़ 83 बना चुकी. इमरान हाशमी के अभिनय से सजी बार्ड ऑफ़ ब्लड पिछले साल सितंबर महीने में रिलीज हुई थी.

 

Share Now

\