इस बार ईद नहीं मनाएंगे शाहरुख खान, जानें वजह
हर साल ईद के अवसर पर बॉलीवुड के बादशाह के घर के बाहर उनके फैन्स का जमावड़ा लगता है पर इस साल अगर उनके फैन्स 'मन्नत' के बाहर खड़े रहेंगे तो शायद उन्हें शाहरुख की झलक न देखने को मिले
हर साल ईद के अवसर पर बॉलीवुड के बादशाह के घर के बाहर उनके फैन्स का जमावड़ा लगता है पर इस साल अगर उनके फैन्स मन्नत के बाहर खड़े रहेंगे तो शायद उन्हें शाहरुख की झलक न देखने को मिले. ऐसा हम इसलिए कह रह हैं क्योंकि बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल ईद के मौके पर शाहरुख मुंबई में मौजूद नहीं होंगे. वह आजकल अपनी फिल्म 'जीरो' की शूटिंग के सिलसिले में यू.एस गए हुए हैं जिसकी वजह से इस बार शायद किंग खान की ईद अमेरिका में ही मनेगी.
हर साल शाहरुख के घर पर ईद बड़े धूम-धाम से मनाई जाती है. शाहरुख सभी एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट्स को अपने घर पर इनवाइट करते हैं और उनके लिए स्वादिष्ट भोजन का आयोजन भी किया जाता है. इसके बाद शाहरुख अपने बेटे अबराम के साथ अपने घर की छत पर आते हैं और घंटो से इंतजार कर रहे अपने फैन्स को अपनी झलक देखने का मौका देते हैं.
आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी अहम भूमिका में हैं. गुरुवार को इस फिल्म का 'ईद स्पेशल' टीजर रिलीज कर दिया गया था जिसमें हमें सलमान खान को भी देखने का मौका मिला. दर्शकों को यह टीजर खूब पसंद आ रहा है.
'जीरो' का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं और यह फिल्म इसी साल 21 दिसंबर को रिलीज होगी.