शाहरुख खान ने बताया अपनी सफलता का मंत्र, कहा- सफल होने के लिए मेहनत जरूरी
शाहरुख खान (Image Credit: Instagram)

सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) फिलहाल 'टेड टॉक्स इंडिया नई बात' (TED Talks India Nayi Baat) के दूसरे सीजन की मेजबानी कर रहे हैं. उन्होंने शो पर अपनी सफलता के मूल मंत्र साझा किए हैं. शाहरुख ने कहा, "मेहनत, मशक्कत से अपना काम करना, उसके पीछे लगे रहना, सफलता मिलेगी. यह एक काफी पुराना विचारधारा है जिसे हमारे माता-पिता कहते आए हैं, यह आज भी महत्वपूर्ण है. हमें भी अपने बच्चों को यही बात दोहरानी चाहिए क्योंकि इसका महत्व आज भी है."

आने वाले एपिसोड में शाहरुख को विभिन्न पीढ़ियों के बारे में बात करते हुए भी देखा जाएगा, खासकर युवा पीढ़ी के बारे में.

उन्होंने आगे कहा, "ड्राइविंग सीट और स्टीयरिंग व्हील उन व्यक्तियों के हाथों में हैं जिनकी उम्र 25 से कम है. जेनरेशन एक्स, वाई और जेड-यह मैंने अपने बच्चों से सीखा है कि आज हमारा है."

आपको बता दे कि अपने जन्मदिन के मौके पर भी शाहरुख खान ने अपनी असफल हो रही फिल्मों के बारे में बात की थी. इस दौरान शाहरुख ने कहा उन्होंने जानबूझकर कभी खराब फिल्मों का निर्माण नहीं किया है.

शाहरुख के कहा था कि, "जब मैं एक अच्छी फिल्म बनाता हूं तो आपको खुशी होती है और जब मैं कोई बुरी फिल्म बनाता हूं तो आपको दुख होता है. मैं इस बात को समझता हूं और इसका सम्मान करता हूं. मैंने कभी जानबूझकर बुरी फिल्म बनाने की कोशिश नहीं की, लेकिन ऐसा हो जाता है. ठीक इसी तरह, मैंने कभी कोई अच्छी फिल्म बनाने की भी कोशिश नहीं की, बस हो गया है."