शाहरुख खान का खुलासा, कहा- ऑनलाइन अंडरवेयर खरीदने को लेकर सहज नहीं हूं
सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का कहना है कि वह अंडरवेयर खरीदने के लिए ऑनलाइन ऑर्डर देने में सहज महसूस नहीं करते हैं. शाहरुख ने कहा, "मैं अपनी सारी किताबों की खरीदारी अमेजन से करता हूं. किराने का सामान बिग बास्केट से मंगाता हूं.
सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का कहना है कि वह अंडरवेयर खरीदने के लिए ऑनलाइन ऑर्डर देने में सहज महसूस नहीं करते हैं. शाहरुख ने कहा, "मैं अपनी सारी किताबों की खरीदारी अमेजन से करता हूं. किराने का सामान बिग बास्केट (Big Basket) से मंगाता हूं. मुझे एक बात स्वीकार करनी है..मैं अभी भी अंडरवेयर की खरीदारी ऑनलाइन करने को लेकर सहज नहीं हूं."
शाहरुख ने यहां अमेजन ग्लोबल के सीईओ जेफ बेजोस (Amazon Global CEO Jeff Bezos) के साथ बातचीत के दौरान यह खुलासा किया.
अभिनेता ने यह भी बताया कि उन्हें लगता है कि सोना समय की बर्बादी करने जैसा है और इसलिए वह ज्यादा सोना पसंद नहीं करते हैं.
ये भी पढ़ें: Amazon के मालिक जेफ बेजोस को शाहरुख खान ने सिखाया ‘डॉन’ का ये सुपरहिट डायलॉग, Video हुआ Viral
इतना ही नहीं शाहरुख ने यहां जेफ समेत दर्शकों का खुब मनोरंजन किया. शाहरुख ने जेफ से अपनी फिल्म 'डॉन' (Don) का मशहूर डायलॉग 'डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं...' भी बुलवाया.