Zero Controversy: शाहरुख खान स्टारर 'जीरो' के मेकर्स ने बॉम्बे हाई कोर्ट में दाखिल की एफिडेविट, पेश की ये सफाई
सिख समुदाय की नाराजगी के बाद शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' के कृपाण सीन्स में होगा बदलाव. फिल्म के मेकर्स ने जारी किया ये बयान
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जीरो' (Zero) को रिलीज होने में महज दो दिन रह गए हैं. ऐसे में फिल्म के मेकर्स इस फिल्म को लेकर चल रहे विवाद को सुलझाने को पूरी कोशिशों में जुट गए हैं. इस फिल्म के कुछ पोस्टर्स में देखा गया कि शाहरुख खान गले में नोटों की माला पहने हुए हैं और साथ ही कृपाण पहने हुए हैं. इसे लेकर सिख समुदाय ने आपत्ति जताई थी और फिल्म के कृपाण सीन्स को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की थी.
इसके बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने फिल्म के मेकर्स से इस पूरे विवाद पर अपनी सफाई पेश करने को कहा था. आज इस केस पर अपनी तरफ से जवाब देते हुए फिल्म के मेकर्स ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एफिडेविट दायर की और कहा कि इस फिल्म के उस पोस्टर और सीन्स में शाहरुख ने कृपाण धारण नहीं किया है. इसी के साथ फिल्म के मेकर्स ने आश्वासन देते हुए कहा कि इसके बावजूद इस फिल्म के सीन्स को लेकर सभी जरूरी बदलाव कर दिए गए हैं और इस बात का ख्याल रखा गया है कि इसके सीन्स से किसी को भी ठेंस न पहुंचाई जाए.
ये बयान रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट ने जारी किया है. आपको बता दें कि सिख समुदाय में कृपाण का काफी महत्त्व है और उसे धार्मिक सम्मान के साथ देखा जाता है. पोस्टर में शाहरुख गले में नोटों की माला और हाथ में कृपाण लिए हुए हैं. ये कृपाण सिखों के 5 ककारों में से एक है. इसे इस तरह से मजाकिया अंदाज में दिखाने को लेकर सिख समुदाय काफी दुखी था.
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ के पोस्टर को लेकर भड़का सिख समुदाय
इस मामले में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (डीएसजीपीसी) ने फिल्म के पोस्टर को लेकर आपत्ति जताई थी. उनका कहना था कि पोस्टर में इस तरह से कृपाण का इस्तेमाल करके सिख समुदाय की भावानों को आहत किया गया है.
फिल्म 'जीरो' में शाहरुख खान के साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं. ये फिल्म 21 दिसंबर, 2018 को रिलीज हो रही है.