'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का मजाक उड़ा रहे फैंस पर भड़के शाहरुख खान, आमिर खान के सपोर्ट में दिया बड़ा बयान

फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को सोशल मीडिया पर लोग जमकर ट्रोल कर रहे हैं जिसके चलते शाहरुख खान नाराज हो उठे हैं

आमिर खान और शाहरुख खान (Photo Credits: Facebook)

आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की रिलीज के बाद से दर्शक काफी नाराज हो उठे हैं. फिल्म देखकर आए दर्शकों को ये फिल्म खुश करने में नाकाम रही है. ऐसे में इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर तानाकसी की जा रही है. आमिर खान और अमिताभ बच्चन से दर्शकों को जो उम्मीद थी, इस फिल्म ने उन सब पर पानी फेर दिया. ऐसे में अब आमिर और बिग बी को भी इंटरनेट पर लोग ट्रोल कर रहे हैं.

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को मिल रही नकारात्मकता से बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान बेहद नाराज हो उठे हैं. उनका मानना है कि फिल्म और उनकी कास्ट को इस तरह से ट्रोल करने बेहद गलत होगा. इसके लिए उन्होंने आमिर खान और बिग बी के समर्थन में बयान भी दिया है. जूम टीवी की खबर के अनुसार, शाहरुख ने कहा, "मैं नहीं जानता ये कहना ठीक होगा भी नहीं लेकिन इस बात ने मुझे बेहद दुखी कर दिया है. जब मेरे साथ कभी ऐसा हुआ तो मुझे दुख नहीं हुआ लेकिन इस बार मुझे बुरा लगा है. यहां ऐसे लोग हैं जिन्होंने सिनेमा में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया है वो भी कई साल तक. फिल्मों अच्छी होती हैं फिल्मों बुरी भी हो सकती हैं लेकिन आप ये नहीं कह सकते कि आपने दुनिया की सबसे अच्छी फिल्म बनाई है. आमिर खान और अमिताभ बच्चन वो लोग हैं जिन्होंने कई साल तक भारतीय सिनेमा में अपना योगदान दिया है और बेहतरीन काम किया है. अब अगर उनकी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' नहीं चली तो क्या आप उनके पिछले बेहतरीन काम भी भूल जाएंगे?"

ये भी पढ़ें: फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की ‘100 करोड़ क्लब’ में हुई एंट्री लेकिन तीसरे दिन भी कमाई में हुई गिरावट

आगे शाहरुख ने कहा, "मुझे लगता है कि कुछ लोग बेहद कठोर हो रहे हैं. ये बात दिल दुखाती है. इसका ये मतलब तो नहीं कि उनका आत्मविश्वास टूट गया है. ये सभी बेहतरीन कलाकार हैं जो लौटक्र फिर आएंगे. लेकिन लोगों को कठोरता कम करने की जरूरत है. मुझे लगता है कि 'स्त्री' बेहतरीन फिल्म थी और ऐसी 20,000 और फिल्मों बनाई जानी चाहिए. कभी कभी हम गलत हो जाते हैं. आमिर ने कभी ऐसी फिल्म नहीं की है जिसमें उन्होंने बढ़िया काम नहीं किया हो. मैं उन्हें 20 साल से जानता हूं. अगर आमिर से बढ़िया कोई प्रदर्शन कर सकता है, और ये बात आमिर भी मानेंगे, तो वो हैं अमितजी, वो भी इस उम्र में. इसलिए वो अच्छे दिल के साथ अच्छी कला के साथ अच्छी फिल्में बना रहे हैं जो नए प्रकार की फिल्मों के लिए जगह बनाती है."

शाहरुख ने अपनी फिल्म 'Ra One' का उदाहरण देते हुए कहा, "माना कि 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' नहीं चली लेकिन हमें इस बात पर ही गौर करना चाहिए कि आमिर और बिग बी ने लीग से हटकर कुछ अलग किया. मेरी फिल्म  'Ra One' के दौरान मेरे साथ भी ऐसा हुआ था. भले ही वो नहीं चली थी लेकिन सच ये भी है कि मैंने कुछ अलग ट्राय करना का सोचा और बॉलीवुड में सुपर हीरोज को इंट्रोड्यूस करने का सोचा."

बता दें कि फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की रिलीज को एक हफ्ता हो चला है लेकिन अब तक ये फिल्म 150 करोड़ की कमाई भी नहीं कर पाई है.

 

Share Now

\