शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान का हॉट ट्रेडिशनल लुक जीत रहा है फैंस का दिल, देखें Viral Photos
सुहाना खान (Photo Credits: Instagram)

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) ने बॉलीवुड में अभी अपने पांव रखे भी नहीं है कि उनकी फैन फॉलोविंग की तादाद दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है. सुहाना एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपनी हॉटनेस (hotness) के चलते छाई हुई हैं. सुहाना की लेटेस्ट फोटोज अब इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में वो इंडो-वेस्टर्न (Indo-western) ट्रेडिशनल ऑउटफिट में अपने बेहद खूबसूरत स्टाइल में नजर आ रही है.

सुहाना अक्सर अपने दोस्तों के साथ नजर आती हैं. उनकी ज्यादातर तस्वीरों में वो अपने दोस्तों के साथ टाइम स्पेंड करती हुईं और एन्जॉय करती हुईं दिखती हैं. इस फोटो में भी सुहाना अपनी ही एक सहेली के साथ नजर आ रही है.

 

View this post on Instagram

 

My Babies 😍💚 so pretty 💚 #Suhanakhan

A post shared by suhana khan ( READ BIO PLS👇) (@suhanakha2) on

उनकी इस फोटो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. अभी कुछ ही दिनों पहले सुहाना की कुछ और तस्वीरें देखने को मिली थी जिसमें वो अपने शानदार स्टाइल में नजर आईं. फोटोज को देखकर फैंस का यही कहना था कि वो बॉलीवुड में उनके डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

❤ #Suhanakhan

A post shared by suhana khan ( READ BIO PLS👇) (@suhanakha2) on

 

View this post on Instagram

 

Suue and Alex 🌸💕 #Suhanakhan

A post shared by suhana khan ( READ BIO PLS👇) (@suhanakha2) on

 

View this post on Instagram

 

Suee Bebe at Athena's birthday party ❤ #Suhanakhan

A post shared by suhana khan ( READ BIO PLS👇) (@suhanakha2) on

गौरतलब है कि सुहाना के बॉलीवुड डेब्यू में अभी समय है. लेकिन उन्होंने एक फोटोशूट (photo shoot) जरूर करवाया था. सुहाना के करियर को लेकर बात करते हुए शाहरुख खान ने मीडिया से कहा था कि उनके बच्चे अपनी पसंद का करियर चुन सकते हैं लेकिन उन्हें सबसे पहले अपनी पढ़ाई पूरी करनी होगी.