बीमार ऋषि कपूर से मिलने न्यूयॉर्क पहुंचे शाहरुख खान, गौरी खान और सुहाना, देखें फोटोज
ऋषि कपूर किसी बीमारी से पीड़ित हैं जिसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. अब ऐसे में उनका हाल जानने शाहरुख भी परिवार समेत न्यूयॉर्क पहुंचे
शाहरुख खान ने अपनी पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना खान के साथ न्यूयॉर्क में ऋषि कपूर से मुलाकात की. बीते कुछ दिनों से किसी बीमारी से परेशान ऋषि न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवा रहे हैं. ऐसे में उनका हाल जानने के लिए शाहरुख अपने परिवार के साथ उनसे मिलने पहुंचे. कुछ ही महीनों पहले ऋषि कपूर ने ट्विटर के माध्यम से बताया था कि वो किसी बीमारी से पीड़ित हैं और उपचार के लिए न्यूयॉर्क जा रहे हैं. अपने फैंस को आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा था कि उनकी बीमारी को लेकर किसी भी तरह का कयास न लगाया जाए और वो जल्द ही वापस लौटेंगे.
अब ऋषि कपूर ने ट्वीटर के जरिए शाहरुख और गौरी को धन्यवाद किया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा, "आपका बेहद शुक्रिया शाहरुख, गौरी और सुहाना. आप सभी बेहद दयालु हैं."
न्यूयॉर्क में मौजूद शाहरुख ने भी अपने इंस्टाग्राम पर गौरी और सुहाना के साथ फोटो शेयर करके लिखा, "बहुत सारी खूबसूरत महिलाएं और बेहद ही कम समय. जल्द ही इनके साथ समय बिताने न्यूयॉर्क वापस लौटूंगा."
बात करें ऋषि कपूर तो उन्हें देखने बॉलीवुड से कई सारे सेलेब्स अब तक न्यूयॉर्क जा चुके हैं. इनमें अनुपम खेर, जावेद अख्तर, सोनाली बेंद्रे, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट जैसे नाम शामिल हैं.