रेणुका शहाणे की फिल्म में दिखेंगी शबाना आजमी
अभिनेत्री रेणुका शहाणे एक हिंदी फिल्म का निर्देशन करेंगी जिसमें दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी मुख्य भूमिका में होंगी.
अभिनेत्री रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) एक हिंदी फिल्म का निर्देशन करेंगी जिसमें दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी (Shabana Azmi) मुख्य भूमिका में होंगी.
'कारवां' की अभिनेत्री मिथिला पालकर भी फिल्म में एक मुख्य किरदार निभाएंगी. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि काजोल भी फिल्म का हिस्सा बन सकती हैं.
रेणुका ने कहा, "मैं शबाना जी और मिथिला के साथ फिल्म का निर्देशन कर रही हूं. फिल्म में तीसरी नायिका भी हैं. मैं उस हिस्से को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में हूं."
फिल्म महिलाओं की तीन पीढ़ियों की जिंदगियों के बारे में है. यह पहली फिल्म नहीं है, जिसका निर्देशन रेणुका कर रही हैं. इससे पहले उन्होंने मराठी फिल्म 'रीटा' का निर्देशन किया था.
यह फिल्म रेणुका की मां शांता गोखले के उपन्यास पर आधारित थी.
संबंधित खबरें
VIDEO: पूर्णिया की थाना प्रभारी Shabana Azmi विवादों में! परिजनों को सरकारी कुर्सी पर बैठाने पर मचा बवाल; DIG ने दिए जांच के आदेश
Saiyaara Box Office Collection Day 8: आठवें दिन भी कायम है 'सैयारा' की तूफानी पारी, 200 करोड़ के क्लब में एंट्री से थोड़ा दूर
Renuka Shahane on Marathi-Hindi Language Debate: हिंसा से नहीं, संवाद से बढ़ेगी भाषा की इज्जत – रेणुका शहाणे
Sitaare Zameen Par Review: दिल से बनी है आमिर खान की 'सितारे जमानी पर', इमोशन और मैसेज दोनों में पास!
\