रेणुका शहाणे की फिल्म में दिखेंगी शबाना आजमी
अभिनेत्री रेणुका शहाणे एक हिंदी फिल्म का निर्देशन करेंगी जिसमें दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी मुख्य भूमिका में होंगी.
अभिनेत्री रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) एक हिंदी फिल्म का निर्देशन करेंगी जिसमें दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी (Shabana Azmi) मुख्य भूमिका में होंगी.
'कारवां' की अभिनेत्री मिथिला पालकर भी फिल्म में एक मुख्य किरदार निभाएंगी. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि काजोल भी फिल्म का हिस्सा बन सकती हैं.
रेणुका ने कहा, "मैं शबाना जी और मिथिला के साथ फिल्म का निर्देशन कर रही हूं. फिल्म में तीसरी नायिका भी हैं. मैं उस हिस्से को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में हूं."
फिल्म महिलाओं की तीन पीढ़ियों की जिंदगियों के बारे में है. यह पहली फिल्म नहीं है, जिसका निर्देशन रेणुका कर रही हैं. इससे पहले उन्होंने मराठी फिल्म 'रीटा' का निर्देशन किया था.
यह फिल्म रेणुका की मां शांता गोखले के उपन्यास पर आधारित थी.
संबंधित खबरें
Aamir, Salman and Shah Rukh in one film: आमिर खान का खुलासा - शाहरुख और सलमान के साथ फिल्म करने पर हो रही बातचीत, बोले- 'जल्द होगा सपना साकार' (Watch Video)
Arjun Ustara: साजिद नाडियाडवाला की 'अर्जुन उस्तरा' 6 जनवरी 2025 को होगी फ्लोर पर, शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी करेंगे अंडरवर्ल्ड की दुनिया में एंट्री
December Film Lineup: दिसंबर 2024 में रिलीज होने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्में, सिनेमाघरों में मिलेगा जबरदस्त एक्शन और इमोशन
120 Bahadur: फरहान अख्तर ने पेश किया '120 बहादुर' का पहला पोस्टर, रेजांग ला के वीरों को समर्पित फिल्म (View Poster)
\