कश्मीरी पंडितों पर बनी फिल्म 'शिकारा' देखकर भावुक हुए लाल कृष्ण आडवाणी, देखें Video
लाल कृष्णा आडवाणी (Photo Credits: Instagram)

विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) की फिल्म 'शिकारा' (Shikara) 7 फरवरी को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म की रिलीज के साथ ही एक बेहद स्पेशल मेहमान इसे देखने के लिए पहुंचे थे. बीजेपी के वरिष्ठ लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचे और इसकी कहानी को देखकर बेहद भावुक भी हो उठे. सोशल मीडिया पर आए वीडियो में देखा गया कि आडवाणी फिल्म को देखने के बाद खद को रोक नहीं पाए और उनकी आंखों से आंसू बहने लगे.

इस वीडियो को विधु विनोद चोपड़ा फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में भावुक हुए लाल कृष्णा आडवाणी को विधु हाथ पकड़कर सांतावना देते हुए नजर आए. वीडियो को शेयर करके बताया गया कि लाल कृष्णा आडवाणी ने शिकारा फिल्म देखी है. ये भी पढ़ें: फिल्म ‘शिकारा’ के खिलाफ हाईकोर्ट में दायर हुई याचिका

फिल्म 'शिकारा' कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) की आपबीती को एक प्रेम कहानी के रूप में बयां करती है. 90 के दशक में कश्मीर में बढ़ते सांप्रदायिक माहोल के बीच जिस तरह से कश्मीरी पंडितों को घाटी छोड़नी पड़ी थी, ये फिल्म उनकी इसी पीड़ा को दर्शाती है. आपको बता दें कि इस फिल्म के खिलाफ कोर्ट में याचिका भी दायर की गई थी. जम्मू एवं कश्मीर हाईकोर्ट (Jammu and Kashmir High Court)  ने शुक्रवार को इस फिल्म के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी. हाईकोर्ट का यह फैसला केंद्र एवं राज्य सरकार के इस आश्वासन के बाद आया है कि रिलीज से कानून-व्यवस्था की कोई स्थिति उत्पन्न नहीं होगी.