सावन का महीना हुआ शुरू, 'भोले का स्वैग' गाने से धूम मचाने आई सपना चौधरी
सपना चौधरी गाना (Image Credit: YouTube)

हिंदू धर्म (Hindu Religion) के पावन महीने सावन (Sawan) की शुरुआत हो चुकी है. ये इस महिना भगवान शिव (Lord Shiva) को बेहद ही प्यारा है. इस पूरे महीने में सभी भक्त भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करते हैं. इस दौरान हर तरफ बम बम भोले की ही धुन सुनाई देती हैं. ऐसे में सभी भक्त भगवान शिव को खुश करने के लिए कांवड़ लेकर उनके दर्शन के लिए निकल पड़ते हैं. भगवान शिव के इन्ही खास भक्तो के लिए अब डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) भी एक गाना लेकर हाजिर है. ‘भोले का स्वैग’ (Bhole Ka Swag) से सपना अब शिव भक्तो के बीच धमाल मचाना चाहती हैं.

इस गाने की बात करे तो इसका वीडियो सपना चौधरी पर फिल्माया गया है. 'भोले का स्वैग (Bhole Ka Swag)' को मशहूर सिंगर जॉनी सूफी ने गाया है. गाने के लिरिक्स भी बेहद कैची है. उपर से सपना का जबरदस्त डांस लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दे. इस गाने की जानकारी खुद सपना ने भी सोशल मीडिया से दी हैं. यूट्यूब पर इस गाने को अब तक 1 मिलियन लोग देख चुके हैं.

बात अगर सपना चौधरी की करे तो हरियाणा की फेमस डांसर ने महज अपने डांस के दम पर पूरे देश में नाम बनाया हैं. बिग बॉस से लेकर तमाम म्यूजिक वीडियो के जरिए सपना ने लोगों के दिल में अपनी जगह बनाई है. हाल ही में सपना चौधरी ने बीजेपी पार्टी ज्वाइन की है. सपना सदस्यता अभियान के तहत बीजेपी की सदस्य बनी.