सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने बॉलीवुड में अभिषेक कपूर (Abhishek Kapoor) की फिल्म 'केदारनाथ' (Kedarnath) से डेब्यू किया. इस फिल्म में वो सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ नजर आईं. उनकी ये फिल्म दिसंबर, 2018 में रिलीज हुई और उसी महीने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ उनकी अगली फिल्म 'सिम्बा' (Simmba) भी रिलीज की गई. दोनों ही फिल्मों को दर्शकों के बीच अच्छी सफलता हासिल हुई.
ऐसे में अब सारा इम्तियाज अली की रोमांटिक फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ शूट कर रही हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि सारा राजनीति में एंट्री करने का प्लान बना रही है. दरअसल, सारा हाल ही में एक इवेंट अटेंड करने पहुंची थी जहां लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Elections 2019) के चलते उनसे भी सवाल किया गया कि क्या वो कभी राजनीति (politics) में आना चाहेंगी?
इसपर सारा ने जवाब दिया, "मैं आगे चलकर अपनी जिंदगी में राजनीति में अपना करियर बनाना चाहती हूं. लेकिन एक्टिंग मेरी पहली प्रायोरिटी होगी. हां, भविष्य में कभी राजनीति में शामिल होना जरूर चाहूंगी."
पॉलिटिकल साइंस और हिस्ट्री में डिग्री हासिल कर चुकी सारा ने ये भी कहा कि आज के समय में अच्छी शिक्षा का होना बेहद जरूरी है. बता दें कि सारा ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी (Columbia University) से अपनी पढ़ाई पूरी की है.
बात करें सारा की फिल्मों की तो बताया जा रहा है कि इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) के साथ आनेवाली उनकी रोमांटिक फिल्म 'लव आज कल' (Love Aaj Kal Sequel) का सीक्वल है. इसके लिए सारा हाल ही में दिल्ली में कार्तिक के साथ शूट कर रहीं थी.