मशहूर डांसर सपना चौधरी हुई बीजेपी में शामिल, सदस्यता अभियान की करेंगी शुरुआत
बीजेपी पूरे देश में सदयस्ता अभियान की शुरुआत करने जा रही हैं. दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होने जा रहे बीजेपी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम की पहली सदस्य सपना चौधरी बनने जा रही हैं.
हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) आज बीजेपी पार्टी (BJP Party) में शामिल होने जा रही हैं. दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होने जा रहे बीजेपी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम (Membership Campaign) की पहली सदस्य सपना चौधरी बन गई हैं. इस कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी महासचिव रामलाल और मनोज तिवारी जैसे नेता शामिल हुए. दरअसल बीजेपी पार्टी पूरे देश भर में सदस्यता अभियान चला रही हैं और लोगों को अपनी पार्टी से जोड़ रही हैं.
लोकसभा चुनाव (Indian General Election) के दौरान दिल्ली में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सपना चौधरी बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी के लिए रोड शो का हिस्सा बनी थी. जिसके बाद से सपना चौधरी के भी बीजेपी में शामिल होने की चर्चा शुरू हो गई थी. हालंकि बीच में सपना चौधरी की एक तस्वीर प्रियंका गांधी के साथ भी सामने आई थी. जिसके बाद ये बातें होने लगी की सपना कांग्रेस पार्टी में भी शामिल हो सकती है. लेकिन बाद में सपना ने इन बातों से इनकार कर दिया और बताया कि ये उनकी पुरानी तस्वीर थी.
आपको बता दे कि 6 जुलाई यानी बीजेपी के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र बनारस से सदस्यता अभियान की शुरुआत की थी.बीजेपी का सदस्यता अभियान 10 अगस्त तक चलेगा.