हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की लोकप्रियता किसी बॉलीवुड सितारे से कम नहीं है. उनको सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो करते हैं. उनके वीडियोज भी आए दिन इंटरनेट पर धमाल मचाते रहते हैं. अब एक बार फिर से सपना का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़का सपना चौधरी को खुलेआम धमकी देते हुए नजर आ रहा है. दरअसल, यह एक टिक टॉक वीडियो है जिसमें एक लड़का सपना को प्रपोज करते हुए दिख रहा है.
वीडियो में वो लड़का बार-बार सपना को आई लव यू बोल रहा है. वो सपना से कहता है कि अगर वह उनको 'आई लव यू' नहीं बोलेंगी तो वो अपनी नस काट लेगा. इसके बाद सपना उससे कहती है कि वो अपनी नस काट सकता है. इसका जवाब देते हुए लड़का कहता है कि काफी खून निकल सकता है और दर्द भी होगा. फिर सपना कहती हैं कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. एक नजर डालिए इस वीडियो पर:-
View this post on Instagram
#desiqueen new #tiktok video 😍 @wasimsheikh7193 @siddiquimehjabi #sapnachoudhary #sapnachaudhary
यह भी पढ़ें:- सपना चौधरी ने उतारी 'दया बेन' की नकल, वीडियो हुआ वायरल
आपको बता दें कि सपना चौधरी ने हाल ही में अपना एक म्यूजिक वीडियो भी रिलीज किया था. उस गाने का नाम था - 'बेटा तुमसे न हो पाएगा'. वीडियो में सपना बिल्कुल अलग अवतार में नजर आ रही थी. उनको एक कॉलेज गर्ल के अवतार में देखा जा सकता था. उस वीडियो ने भी सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई थी.