हरयाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Chadhary) के साथ पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) में धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि सपना एक इवेंट में परफॉर्म करने गईं थी जिसके लिए उन्हें शो के ऑर्गेनाइजर्स द्वारा 8 लाख रूपए देने का वादा किया गया था. लेकिन बाद में उन्हें उनके परफॉर्मेंस के लिए सिर्फ 6 लाख रूपए दिए गए. इस बात से नाराज सपना और उनके भाई ने मिलकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लुधियाना में हुए एक कार्यक्रम के लिए शो के ऑर्गेनाइजर विकास चौधरी ने उन्हें 8 लाख रूपए देने का प्रॉमिस किया था. लेकिन बाद में उन्हें सिर्फ 6 लाख रूपए दिए गए. सपना के भाई ने बताया कि वो शो से कमाए हुए पैसों को पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) में शहीद सैनिकों के परिवारवालों को दान में देने वाली थी.
मीडिया से बात करते हुए एक पुलिस अफसर ने कहा, "हमने सपना और उनके भाई की शिकायत को दर्ज लिया है. लेकिन उनके पास इवेंट ऑर्गेनाइजर्स की कोई खास जानकारी नहीं है. यहां तक की सपना और उनके भाई जिस होटल में ठहरे थे वहां भी बुकिंग ऑर्गेनाइजर्स के नाम से नहीं की गई है. अब हम सीसीटीवी फुटेज के बिनाह पर छानबीन कर रहे हैं.
View this post on Instagram
shat shat naman hai hidustan k veer jawano ko ........ inqlam zindabad 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
आपको बता दें कि सपना ने पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए तथा उनके परिवारवालों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया था.