जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की फिल्म 'मुंबई सागा' में सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ का भी दिखाई देगा दम, देखिए तस्वीर
संजय गुप्ता के निर्देशन में बनने जा रही ये फिल्म एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म होने जा रही हैं. फिल्म में जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी के संग जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर, गुलशन ग्रोवर और अमोल गुप्ते भी नजर आएंगे.
हाल ही में खबर आई थी कि पहली बार जॉन अब्राहम (John Abraham) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) एक साथ एक फिल्म में नजर आने जा रहे हैं. संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) के निर्देशन में बनने जा रही ये फिल्म मुंबई सागा (Mumbai Saga) एक गैंगस्टर ड्रामा (Gangster Drama) फिल्म होने जा रही हैं. फिल्म में जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी के संग जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर, गुलशन ग्रोवर और अमोल गुप्ते भी नजर आएंगे. ये फिल्म अगले महीने फ्लोर पर आएगी और साल 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने सभी सितारों के संग तस्वीर शेयर की है. जिसमें इन सभी कलाकारों का लुक देखते ही बन रहा है. इस तस्वीर में हर एक्टर ब्लैक ड्रेस में दिखाई दे रहा है. फिल्म की कहानी 1980-90 के दशक पर आधारित होगी. यह भी पढ़े: पहली बार आमने-सामने दिखाई देंगे जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी, करने जा रहे हैं ये खास फिल्म
फिल्म गैंगस्टर (Gangster) और पुलिस के बीच चलने वाली खींचतान ही इसका अहम प्लॉट होगा. इस फिल्म में बॉम्बे से मुंबई बनने तक की कहानी को दिखाया जाएगा.
फिल्म को लेकर संजय गुप्ता ने अपने एक बयान ने कहा है कि “ये जॉन अब्राहम के साथ मेरी तीसरी फिल्म है जबकि इमरान हाशमी के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं. मैं उनके साथ हमेशा से काम करना चाहता था.”
संजय गुप्ता ने कांटे, मुसाफिर और शूटआउट एट लोखंडवाला जैसी फिल्में दी हैं. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया.