सुशांत सिंह राजपूत के बचाव में उतरी संजना सांघी, ट्वीट कर बताई सच्चाई

हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई थी कि फिल्म 'किजी और मैनी' के सेट पर सुशांत सिंह राजपूत ने अभिनेत्री संजना सांघी के साथ दुर्व्यवहार किया था

संजना सांघी और सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: File Image)

हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई थी कि फिल्म 'किजी और मैनी' के सेट पर सुशांत सिंह राजपूत ने अभिनेत्री संजना सांघी के साथ दुर्व्यवहार किया था. सुशांत सिंह राजपूत ने इन सभी खबरों को खारिज करते हुए कहा था कि, "मुझे काफी अफसोस हो रहा है कि मुझे इस तरह निजी जानकारी शेयर करनी पड़ रही है पर इसके अलावा और कोई ऑप्शन नहीं था. शूटिंग के पहले दिन से लेकर आखिरी दिन तक, संजना के साथ सेट पर यह हुआ था." दरअसल, सुशांत ने संजना के साथ हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट शेयर किए थे. इसलिए उन्होंने अपने ट्वीट में ऐसा लिखा था.

अब एक्ट्रेस संजना सांघी का इस मामले में बयान सामने आया है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि,"यूएस की ट्रिप से कल लौटने के बाद मैंने कई निराधार रिपोर्ट्स पढ़ी कि फिल्म 'किजी और मैनी' के सेट पर मेरे साथ गलत व्यवहार हुआ था. मैं यह बात साफ करना चाहती हूं कि मेरे साथ ऐसी कोई भी घटना नहीं हुई है. इन सभी कल्पनाओं का अंत करते हैं."

यह भी पढ़ें: -  सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'किजी और मैनी' के पोस्टर में दिखा रजनीकांत का ट्विस्ट

बता दें कि संजना सांघी फिल्म 'कीजी और मैनी' से बॉलीवुड में अपने पहले कदम रखने जा रही हैं. यह फिल्म अमेरिकी फिल्म 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' की बॉलीवुड रीमेक है.

Share Now

\