बाली में आए भूकंप में बाल-बाल बची सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर, वीडियो शेयर कर दी जानकारी

मंगलवार को इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर 6.0 तीव्रता का भूकंप आया. इस दौरान सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी बाली में मौजूद थी. यूलिया ने सोशल मीडिया बताया की भूकंप के दौरान उनकी क्या हालत हो गई थी.

यूलिया वंतूर (Image Credit: Instagram)

इंडोनेशिया (Indonesia) के बाली (Bali) द्वीप पर मंगलवार को 6.0 तीव्रता का भूकंप (Earthquake) आया. आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार ये भूकंप सुबह लगभग 7.18 बजे आया था. हालांकि इस भूकंप से सिर्फ नूसा दुआ में मामूली नुकसान हुए हैं और किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई. वैसे आपको बता दे कि इंडोनेशिया में आए भूकंप के दौरान सलमान खान (Salman Khan) की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर (Iulia Vantur) भी वहीं मौजूद थी. ऐसे में अब यूलिया ने एक वीडियो शेयर करके जानकारी दी है की जब भूकंप आया था तो कैसे हाल हो गए थे.

यूलिया ने अपने सोशल मीडिया पेज पर वीडियो शेयर करके लिखा कि “आज सुबह मुझे एक शेकी अलार्म ने उठा दिया. बाली जहां मैं इस समय हूं वहां 5.7 तीव्रता का भूकंप आया था. कुछ ही सेकंड में हजारों तरह के ख्याल दिमाग में आने लगे. लेकिन मैं निश्चित किया की मैंने शांत रहूंगी और भरोसा रखूंगी. मुझे महसूस हुआ की कुहक भी बुरा नहीं होगा. भगवान का शुक्र है की कोई भी घायल नहीं हुआ. कुछ ही सेकंड में सब कुछ नॉर्मल हो गया. ये एक रिमाइंडर की तरह है लाइफ बस इतनी ही हैं. सो इसे एन्जॉय करे. वैसे तो कुछ नहीं हुआ है लेकिन अंदर से मुझे अहसास हो रहा है कि  मैं जिंदा हूं.”

आपको बता दे कि यूलिया एक फोटोशूट के लिए बाली गई हुई हैं. यूलिया धीरे-धीरे बॉलीवुड में कदम बढ़ा रही हैं. वैसे भूकंप संभावित क्षेत्र 'पैसेफिक रिंग ऑफ फायर' में स्थित होने के कारण इंडोनेशिया में भूकंप अक्सर आते रहते हैं.

(IANS Input)

Share Now

\