VIDEO: मुंबई की बरसात का मजा लेते दिखे सलमान खान, साइकिल चलाकर 'दबंग 3' के सेट पर पहुंचे

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने आज सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शॉर्ट्स पहने हुए मुंबई की सड़कों पर साइकिल चलाते हुए नजर आए. वीडियो को शेयर करके सलमान ने बताया कि वो दबंग 3 की शूटिंग सेट पर जा रहे हैं.

सलमान खान (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान (Salman Khan) का अपना अलग ही एक अंदाज है. एक बार फिर वो अपने मस्तीभरे मूड में नजर आए. सलमान ने आज सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बरसात के बीच मुंबई की सड़कों पर साइकिल चलाते हुए नजर आए. वीडियो में देखा गया कि टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने सलमान रोड़ पर मजे से साइकिल चला रहे हैं.

वीडियो को शेयर करके सलमान ने लिखा, "बरसात में मुंबई शहर...दबंग 3 की शूटिंग के समय जाते हुए."

सलमान खान इससे पहले भी कई दफा अपनी फिल्मों की शूटिंग के सेट्स पर इसी तरह साइकिल चलाकर पहुंचते रहे हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (viral) भी हो रहा है. वीडियो में सलमान रास्ते में लोगों के साथ सेल्फी लेते हुए और हाथ मिलते हुए भी नजर आए.

आपको बता दें कि इन दिनों सलमान 'दबंग 3' की शूटिंग के काम को निपटाने में लगे हुए हैं. इस फिल्म में वो सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) के साथ एक बार फिर रोमांस करते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा (Prabhu Deva) कर रहे हैं. ये फिल्म 20 दिसंबर, 2019 को रिलीज हो रही है.

Share Now

\