Bigg Boss 13 से बाहर हुईं शहनाज गिल? सलमान खान के प्रैंक से हैरान हुए घर वाले, विशाल आदित्य सिंह हुए एविक्ट
बिग बॉस फिनाले को महज दो हफ्ते रह गए हैं और अब विशाल आदित्य सिंह इस घर से बेघर हो गए हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में सलमान खान ने प्रैंक करते हुए कहा कि शहनाज गिल शो से बाहर हो चुकी हैं जिसके बाद वो असल घोषणा करते हैं.
Bigg Boss 13 Somvaar Ka Vaar Updates: बिग बॉस फिनाले को महज दो हफ्ते रह गए हैं और अब विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh) इस घर से बेघर हो गए हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) ने प्रैंक करते हुए कहा कि शहनाज गिल शो से बाहर हो चुकी हैं जिसके बाद वो असल घोषणा करते हैं. पहले सलमान कहते हैं कि शहनाज गिल (Shehnaz Gill) को घर से बेघर कर दिया गया है. ये सुनकर सभी घरवाले हैरान रह जाते हैं. सलमान के इस घोषणा से घर में का भावुक माहोल देखने को मिलता है.
एक तरफ जहां घरवाले शहनाज के बेघर होने की खबर से दुखी होते हैं वहीं वो अपना सामान पैक करके घर से निकलने की तैयारी में जुट जाती हैं. रश्मि देसाई और माहिरा शर्मा उन्हें अलविदा कहते हुए रों पड़ती हैं वहीं सिद्धार्थ शुक्ला उन्हें गले लगाने से मना करते हुए नजर आते हैं. ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar Sneak Peek 02 | 1 Feb 2020: Shehnaaz ने Sidharth से कहा किस करो
शहनाज घर से बाहर जाने के लिए एग्जिट डोर की तरफ जाती हैं लेकिन दरवाजा बंद हो जाता है. इसके बाद शहनाज के साथ हुए प्रैंक का खुलासा होता है और सलमान सभी को बताते हैं कि वो केवल मजाक कर रहे थे.
इसके बाद वो असली घोषणा करते हुए कहते हैं कि शहनाज नहीं बल्कि विशाल आदित्य सिंह इस घर से बेघर हुए हैं. इस घोषणा को सुनकर घरवाले फिर चौंक जाते हैं. विशाल के साथ ही घर में आए हुए सभी कनेक्शन्स कश्मीरा शाह, विकास गुप्ता, शहबाज गिल और शेफाली जरीवाला समेत अन्य लोगों से सलमान घर छोड़ने की अपील करते हैं.
बताते चलें फिल्म 'मलंग' का प्रचार करने अनिल कपूर, दिशा पटानी, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू शो में एंट्री करते हैं.