Dabangg 3: मौनी रॉय को सलमान खान ने दिया बड़ा मौका, फिल्म के लिए करेंगी ऐसा काम
सलमान खान और मौनी रॉय (Photo Credits: Instagram)

सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) में आइटम सॉन्ग को लेकर एक नई अपडेट मीडिया में आई है. फिल्म के पहले पार्ट में हमने जहां मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को ठुमकते लगाते हुए देखा तो वहीं इसके दूसरे पार्ट में करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपने हॉट अंदाज में नजर आईं. अब खबर है कि 'दबंग 3' के लिए सलमान ने मौनी रॉय को आइटम सॉन्ग का चांस देने का फैसला किया है.

एक एंटरटेनमेंट पोर्टल की खबर के अनुसार, फिल्म में जहां सलमान खुद इस आइटम सॉन्ग में नजर आएंगे वहीं अब टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय को भी यहां अपनी हॉटनेस का तड़का लगाने का मौका इसके मेकर्स देने जा रहे हैं. मौनी इन दिनों बॉलीवुड में कई सारे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

Chulbul is back..... #Dabangg3 @aslisona @arbaazkhanofficial @nikhildwivedi25 @prabhudheva @skfilmsofficial

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'गोल्ड' (Gold) से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली मौनी हाल ही में जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म 'रोमियो अकबर वॉल्टर - रॉ' (Romeo Akbar Walter- RAW) में नजर आईं. इसी के साथ वो जल्द ही रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) में भी नजर आएंगी जिसमें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी लीड रोल में हैं.

एक तरफ जहां मौनी इन सारे प्रोजेक्ट्स के साथ व्यस्त हैं वहीं अब उन्हें सलमान खान का साथ मिला है. फिल्म 'दबंग 3' के लिए शूटिंग अप्रैल के पहले हफ्ते में शुरू कर दी गई थी. इस फिल्म में सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगी. ये फिल्म 20 दिसंबर, 2019 को रिलीज हो रही है.