पाकिस्तान का झंडा फहरा कर सलमान खान ने दुखाया भारतीयों का दिल? ये रहा पूरा मामला
सलमान खान और फिल्म 'भारत' के मेकर्स पर आरोप है कि उन्होंने हिंदुस्तान की जमीन पर पाकिस्तान का झंडा फहराया है
सलमान खान अपनी फिल्म 'भारत' की शूटिंग के काम में इन दिनों व्यस्त चल रहे हैं. अब इस फिल्म के सेट एक से एक विवादित खबर सुनने को मिल रही है. खबर है कि सलमान खान और उनकी फिल्म की टीम ने शूटिंग के दौरान फिल्म के सीन के लिए पाकिस्तान का झंडा फहराया जिसके चलते शूटिंग लोकेशन के करीब रहनेवाले रहिवासी बेहद नाराज हैं. उन्होंने इस बात को लेकर आपत्ति जताई है और इसकी कड़ी निंदा भी की है.
एशियन ऐज की खबर के अनुसार, बॉर्डर सीन को शूट करने के लिए 'भारत' फिल्म के मेकर्स ने वाघा बॉर्डर के पास शूट करने की अनुमति मांगी लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से उन्हें इजाजत नहीं मिल पाई. इसके बाद उन्होंने पंजाब का लोकेशन फाइनल किया जहां एक पूरे गांव को वाघा बॉर्डर के रूप में तब्दील कर दिया गया और शूटिंग की गई. इसके लिए लोकल पंचायत की मदद ली गई.
शूटिंग के चलते गांव के रहिवासियों के काम पर भी असर पड़ा जिसके लिए उन्हें हर्जाने के तौर पर पैसे भी दिए गए. बताया जा रहा है कि शूटिंग के दौरान एक सीन के लिए पाकिस्तान का झंडा फहराया जाना था. इस बात का पता चलते ही वहां के रहिवासी नाराज हो गए. वहां मौजूद कई संस्थानों ने इस बात पर नाराजगी जताई. उनका कहना था कि देश में पहले ऐसे कई किस्से कश्मीर और मुंबई में हो चुके हैं जहां भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान पाकिस्तान का झंडा फहराया गया है.
ये भी पढ़ें: सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ के लिए कलाकारों ने शूट करने से किया इनकार, जानें वजह
अब भले ही ये फिल्म शूट के लिए था लेकिन वहां मौजूद लोग इस बात से बेहद खफा हैं. साथ ही आसपास के होटल जहां सलमान रुके थे, उसके मालिकों ने भी इस बात को लेकर निराशा जताई है. जानकारी है कि मेकर्स ने आसपास का टेंशन देखते हुए जल्द ही फिल्म की शूटिंग पूरी की और सलमान के साथ मुंबई लौट आए. अब खैर इतनी है कि लोगों ने वहां पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है लेकिन ये विषय आगे चलकर नया विवाद जरूर खड़ा कर सकता है.