टीवी शो 'बिग बॉस सीजन 13' (Bigg Boss 13) को जहां दर्शकों से काफी बढ़िया रिस्पोंस मिल रहा है वहीं इस शो के चलते सलमान खान (Salman Khan) की सेहत पर बुरा असर पड़ने की खबर सामने आई है. 'बिग बॉस 13' अपने लड़ाई, झगड़े और ड्रामा के चलते इन दिनों खूब टीआरपी बटोर रहा है. शो पर कंटेस्टेंट्स के बीच मतभेद दूर करने और उन्हें समझाने के लिए अक्सर सलमान आगबबूला होते नजर आए हैं. ऐसे में इसका बुरा प्रभाव उनके स्वास्थ पर भी पड़ रहा है.
डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान को 'Trigeminal Neuralgia' नाम की एक बीमारी है जिससे वो अभी पूरी तरह ठीक नही हुए हैं. इसमें डॉक्टरों ने उन्हें एक दम शांत रहने की सलाह दी है. लेकिन हर हफ्ते कोई न कोई कंटेस्टेंट ऐसा होता है जिसके कारण सलमान का पारा चढ़ जाता है और इसका दबाव उनकी शारीरिक नसों पर भी पड़ता है. ऐसे में ये 'बिग बॉस' का अंतिम सीजन हो सकता है जिसे सलमान होस्ट करेंगे.
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि सलमान बीते कुछ सीजन से क्विट करना चाह रहे हैं लेकिन शो के मेकर्स उन्हें वापस लेकर आ जाते हैं. लेकिन अब उनके घर वाले साफतौर पर उन्हें समझा चुके हैं कि उन्हें किसी भी रूप से खुदको परेशान नहीं करना है. इसे लेकर उनके परिवार और दोस्त परेशान हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13 Episode 50 Updates | 9 Dec 2019: Sidharth – Paras ने Mahira को नॉमिनेशमन से बचाया
कुछ ही दिनों पर मीडिया में रिपोर्ट्स पढ़ने को मिली कि सलमान के हटने के बाद फराह खान (Farah Khan) इसे होस्ट कर सकती हैं. लेकिन इसके बाद खबर आई कि इस शो को 5 हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है और साथ ही इन पांच हफ्तों के लिए सलमान की फीस भी बढ़ा दी गई.