#Throwback: जब गणपति विसर्जन के दौरान पुणेरी ढोल पर जमकर नाचे थे सलमान खान, देखें Video
सलमान खान के घर हर साल गणेशोत्सव का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है
सलमान खान और उनका परिवार बॉलीवुड के इन सितारों में से एक है जहां सभी धर्म के त्यौहार को उतने ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. सलमान खान की गणपति बॉलीवुड में मशहूर है. इसकी शुरुआत उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा ने की थी जिसमें पूरा परिवार उनका साथ देता है और बाप्पा के इस त्यौहार को मिल जुलकर मनाता है. आनेवाले 13 सितंबर को देशभर में गणेशोत्सव मनाया जाएगा. ऐसे में हम आपको सलमान के घर की गणपति विसर्जन का वो लम्हां दिखाते हैं जब वो ढोल और ताशे की गड़गड़ाहट पर जमकर झूमते नजर आए.
ये साल 2015 की बात है जब 18 सितंबर को सलमान के घर गणेश विसर्जन किया गया. उस समय वहां अर्पिता खान, अरबाज खान, सोहल खान समेत उनका पूरा परिवार और बॉलीवुड से उनके कई दोस्त मौजूद थे. एक तरफ जहां अरबाज और अर्पिता विसर्जन के पूजा पाठ में लगे थे वहीं सलमान पुणेरी ढोल पलटन के साथ डांस करते दिखे.
खास बात ये है कि सलमान का अंदाज बिलकुल एक आम नागरिक की तरह था और उनके डांस को देखने के बाद पुणेरी ढोल पलटन का हौसला भी बढ़ गया.
हर साल की तरह इस साल भी सलमान के साथ ही नाना पाटेकर, शिल्पा शेट्टी, गोविंदा, विवेक ओबेरॉय समेत बॉलीवुड के कई सितारों के घर गणपति बाप्पा का आगमन होगा.