एक बार फिर सिंगर बने सलमान खान, दबंग 3 के नए गाने ‘यूं करके’ में जमकर लगाया सुर
सलमान खान की फिल्म दबंग 3 में सोनाक्षी सिन्हा संग महेश मांजरेकर की बेटी साई भी नजर आने जा रही हैं. फिल्म में वो सलमान की गर्लफ्रेंड के रूप में दिखाई देंगी.
सलमान खान (Salman Khan) फिल्म दबंग 3 (Dabangg 3) से एक बार फिर बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धमाका करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. 20 दिसंबर को उनकी ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. ऐसे में सलमान खान अपनी इस फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. जब भी मौका मिलता है वो इसे प्रमोट करने में जुट जाते हैं. ऐसे में अब सलमान की इस फिल्म का नया गाना यूं करके रिलीज हो चुका है. जिसमें सोनाक्षी सिन्हा और सलमान के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही गाने में दोनों का डांस स्टेप भी देखने लायक है. लेकिन इन सबसे ज्यादा इस गाने का सबसे ज्यादा हाईलाईटेड पॉइंट है सलमान की सिंगिंग.
जी हां सलमान खान एक बार फिर बतौर सिंगर बनकर सामने आए हैं. दबंग 3 के इस गाने को खुद सलमान ने गुनगुनाया है. जिसमें उनका साथ है सिंगर पायल देव ने. जबकि इसका म्यूजिक दिया है साजिद वाजिद ने. गाने में सलमान और सोनाक्षी के बीच की मस्ती देखने लायक है.
'दबंग 3' के निर्देशक प्रभुदेवा हैं और सलमान खान और उनके भाई अरबाज खान इसके निर्माता हैं. इस फिल्म से अभिनेता-फिल्मकार महेश मांजरेकर की बेटी साई भी बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, साई इस फिल्म में सलमान खान के किरदार चुलबुल पांडे की प्रेमिका की भूमिका में नजर आएंगी. दरअसल ये फिल्म दबंग सीरिज की प्रीक्वल है. जिसमें चुलबुल पांडे के बचपन से लेकर जवानी तक की कहानी को दिखाया जाएगा. तो वहीं फिल्म साउथ नामी एक्टर किच्चा सुदीप नजर आएंगे.