TamilRockers पर Leak हुई सलमान खान की फिल्म 'भारत', ऐसे हो रही है फ्री डाउनलोड और पायरेसी

सलमान खान स्टारर 'भारत' को रिलीज हुए आभू 24 घंटे भी नहीं बीते हैं कि फिल्म को इंटरनेट पर लीक कर दिया गया

सलमान खान और दिशा पटानी (Photo Credits: Youtube)

सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म 'भारत' (Bharat) तमिलरॉकर्स (TamilRockers) और अन्य पायरेसी वेबसाइट्स (piracy websites) पर लीक कर दी गई है. फिल्म को रिलीज हुए अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि ऑनलाइन पायरेसी माफियों ने इस फिल्म को पायरेटेड कॉपी इंटरनेट पर लीक कर दी. इसके चलते फिल्म धड़ल्ले से फ्री डाउनलोड (free download) की जा रही है.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) के चलते वैसे ही फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन्स और असर पड़ने की संभावनाएं हैं और ऐसे में फिल्म का लीक हो जाना इसके मेकर्स को दूसरा झटका है. हालांकि ईद के मौके पर रिलीज होने के चलते सलमान खान की इस फिल्म को पहले दिन बढ़िया मुनाफा हो सकता है. लेकिन लीक के चलते इसकी कमाई पर काफी असर पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: VIDEO: सलमान खान ने नन्हें फैंस को धक्का देने वाले बॉडीगार्ड को सरेआम जड़ा थप्पड़

गौरतलब है कि पायरेसी को रोकने के लिए सरकार की सारी कोशिशें अब नाकामयाब होती नजर आ रही हैं. हाल ही में केंद्र सरकार ने सिनेमेटोग्राफी एक्ट 1952 (Cinematography Act 2019) में संशोधन करके पायरेसी और सिनेमाघरों में कैमकॉर्डिंग (Camcording) को अवैध ठहराया और जाहिर किया कि ऐसा करने वाले दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी.

इसके बावजूद अब पायरेसी वेबसाइट्स इन कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए फिल्मों को ऑनलाइन लीक कर रहे हैं.

बात करें फिल्म 'भारत' की तो इसमें सलमान और कैटरीना के अलावा सुनील ग्रोवर,दिशा पटानी, और जैकी श्रॉफ ने भी काम किया है. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है.

Share Now

\