सलमान खान का चुलबुल पांडे अवतार फिर मचाएगा धमाल, आ गई 'दबंग 3' की रिलीज डेट
सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है
सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) 20 दिसंबर, 2019 को बॉक्स ऑफिस पर अपना धमाल मचाएगी. आज इस फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा करते हुए सलमान ने सोशल मीडिया पर अपने पुलिस की वर्दी की एक फोटो शेयर की है. दबंग सीरीज (Dabangg series) में चुलबुल पांडे (Chulbul Pandey) का किरदार निभाने के लिए मशहूर सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी वर्दी और उसपर चुलबुल पांडे के बैच की फोटो को शेयर किया है.
फोटो को शेयर करके सलमान ने उसे कैप्शन दिया, "चुलबुल लौट आया है...दबंग 3."
आपको बता दें कि इस फिल्म के लिए बीते काफी समय से सलमान इंदौर स्थित महेश्वर में शूट कर रहे थे. इस फिल्म के लिए अप्रैल में शूटिंग शुरू की गई और अब महेश्वर में इसका शूटिंग शेड्यूल खत्म करके सलमान इसके अगले शेड्यूल के लिए तैयार हैं.
इसी दौरान वो कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और दिशा पटानी (Disha Patani) के साथ अपनी आनेवाली फिल्म 'भारत' के प्रमोशन में भी जुट गए हैं. सलमान की ये फिल्म जहां 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज हो रही है वहीं 'दबंग 3' क्रिसमस से पहले रिलीज होगी.
इस फिल्म के पहले दो पार्ट्स में सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) नजर आईं और अब इसके तीसरे में भी सोनाक्षी फीमेल लीड के रूप में नजर आएंगी.
इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा (Prabhu Deva) कर रहे हैं और इसका निर्माण सलमान खान और उनके भाई अरबाज खान मिलकर कर रहे हैं.