इंटरनेट पर छाया सलमान खान का चुलबुल पांडे अवतार, 'दबंग 3' के सेट से सामने आई ये दमदार फोटो
सलमान खान ने अपनी फिल्म 'दबंग 3' की शूटिंग का ये पहले शेड्यूल पूरा कर लिया है. ये रही डिटेल्स
सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) के मशेश्वर (Maheshwar) शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है. इस फिल्म के लिए अप्रैल के पहले हफ्ते में शूटिंग शुरू की गई थी. इस फिल्म से सलमान खान के टाइटल सॉन्ग 'हुड हुड दबंग' (Hud Hud Dabangg) के साथ शूटिंग की शुरुआत की गई. इस फिल्म से सलमान के कुछ फोटोज देखने को मिले थे. इसके बाद आज सलमान ने फिल्म के सेट से अपनी एक फुल लेंथ फोटो पोस्ट की.
फोटो पोस्ट करके सलमान ने जानकारी देते हुए बताया कि 'दबंग 3' के महेश्वर शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली गई है. आपको बता दें कि इस बार सलमान खान एक नई कहानी के साथ पेश होंगे लेकिन उनका चुलबुल अंदाज यूं ही बरकरार रखा गया है.
फिल्म के सेट से अन्य कुछ तस्वीरें भी देखने को मिली थी जिसमें सलमान इंदौर के महेश्वर में शूटिंग करते हुए नजर आए. इस बार 'दबंग 3' का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं. फिल्म का निर्माण सलमान अपने भाई अरबाज खान के साथ मिलकर कर रहे हैं.
इसी के साथ सोनाक्षी सिन्हा भी इस फिल्म के पहले और दूसरे पार्ट की तरह तीसरे पार्ट में भी नजर आएंगी.
बीते काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'भारत' के लिए शूट कर रहे सलमान ने इसका काम निपटाकर 'दबंग 3' की शूटिंग शुरू की. अब फैंस बेसब्री से उनकी इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.